Airplane Eemergency Landing
इंडिया न्यूज़, नागपुर
Airplane Eemergency Landing: जाको राखे साईयां मार सके न कोए, ऐसा ही कुछ नागपुर में आज हुआ है। जहां एक यात्री विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग पायलट ने करवाई है। बताया जा रहा है कि विमान ने बेंगलुरु से पटना के लिए उड़ान भरी थी कि अचानक यात्री जहाज में तकनीकी खराबी आ गई। खराबी आने का अहसास जैसे ही पायलट को हुआ तो उसने सतर्कता बरतते हुए नागपुर एयर अथॉरिटी को सूचित किया और रनवे खाली करवाने को कहा। इस प्रकार पायलट की सूझबूझ से हादसा होने से टल गया।
Also Read : IND vs SA series in Corona Crisis भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर छाया कोरोना संकट
बाल-बाल बची यात्रियों की जान(Airplane Eemergency Landing)
Airplane Eemergency Landing: बेंगलुरु से पटना जा रहे विमान में उस समय करीब 139 यात्रियों समेत कू्र मेंबर भी सवार थे। जिनको पायलट ने खतरे का एहसास नहीं होने दिया और सुरक्षित नागपुर एयरपोर्ट पर विमान को उतार दिया। बताया जा रहा है कि प्लेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से जहाज को पटना तक नहीं ले जाया जा सकता था। ऐसे में जहाज के पायलट ने रिस्क न लेते हुए नजदीक आ रहे नागपुर एटीसी से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी।
Also Read : Rakesh Tikait In Ambala एमएसपी सबसे बड़ी मांग
जहाज उतरने से पहले अथॉरिटी ने किए पूरे इंतजाम(Airplane Eemergency Landing)
Airplane Eemergency Landing: नागपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आबिद रूही ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि गोएयर के विमान के इंजन में कुछ खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से हवाई जहाज को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया है। वहीं हमने समय रहते राहत-बचाव के लिए रनवे के नजदीक दमकल की गाड़ियों समेत एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी थी। जो कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी
Connect With Us : Twitter Facebook
SHARE