होम / Airstrike On Islamic State इराक सेना ने मार गिराए आईएस के 7 आतंकी

Airstrike On Islamic State इराक सेना ने मार गिराए आईएस के 7 आतंकी

Vir Singh • LAST UPDATED : February 9, 2022, 9:45 am IST

Airstrike On Islamic State

इडिया न्यूज, बगदाद

Airstrike On Islamic State इराक सेना (Irak Army) ने इस्लामिक स्टेट (IS) के सात आतंकियों को मार गिराया है। देश के नीनवे प्रांत में कल सुबह एक गुफा पर हवाई हमला कर सातों दहशतगर्दों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की। खुफिया सूचना के अनुसार गुफा 140 मीटर लंबी थी। इराक सेना के कमांडर इन चीफ याहिया रसूल ने यह जानकारी दी।

Read More : Jammu Kashmir Police Busted Two Terror Modules अनंतनाग में जैश के 11 आतंकी गिरफ्तार

गुफा को बनाया था अपना Headquarters

Airstrike On Islamic State
रसूल के अनुसार नीनवे के साउथ स्थित हटरा रेगिस्तान में आतंकी गुफा में छिपे थे। इस्लामिक स्टेट ने इस जगह को अपना हेडक्वार्टर बना रखा था। रसूल ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार गुफा 7 आतंकी थे और वे सेना के हमले में सभी मारे गए हैं। हाल के महीनों में इराकी सुरक्षाबलों ने आईएस पर कई मले किए हैं।

सुधरे हैं हालात पर गुरिल्ला वार कर रहे दहशतगर्द

Airstrike On Islamic State

गौरतलब है कि वर्ष 2017 के बाद से इराक में सुरक्षा के मामले में सुधार हुआ है। उसी साल आईएस को सेनाओं हरा दिया था। उसके बाद से इराक की सुरक्षा स्थिति सुधरी है। इस्लामिक स्टेट कई इलाकों में अब कमजोर पड़ चुका है। नागरिकों व सुरक्षाबलों पर उसके आतंकी निरंतर गुरिल्ला वार (guerrilla strike) कर रहे हैं।

Also Read : Terrorist Attack जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, ASI गंभीर

Also Read : Terrorist Attack In Anantnag आतंकी हमले में पुलिस हेड कांस्टेबल शहीद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT