India News (इंडिया न्यूज़), Alaska Earthquake: अमेरिका के अलास्का के तट पर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए । जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.3 रही। झटके इतने तेज रहे कि तुरंत मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। अभी भूकंप के बारे में तबाही की कोई जानकारी नहीं मिली।
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी की गहराई पर था। अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए।
अलास्का में दो सप्ताह पहले आया था भूकंप
बता दें कि अलास्का में दो सप्ताह पहले भूकंप आया था। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र सिटी से 12 मील दक्षिण में रहा। यूएसजीएस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चला है कि भूकंप 17.5 मील की गहराई पर आया था।
यह भी पढ़े-
- पिता कि संपत्ति पर बेटियों का भी बराबर अधिकार, ओड़िशा HC का बड़ा फैसला
- भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक आए आमने-सामने, इस पत्र पर गरमाई सियासत