Amazing how corona infection saved life
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Amazing Janauary 2020 से ही पूरी दुनिया में corona infection ने कोहराम मचाया हुआ है। लाखों लोगों की इस infection के चलते मौत हो चुकी है और करोड़ों लोगों को इस infection के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन यह कितना आश्चर्यचकित होगा यदि यह पता चले कि corona infection के चलते किसी व्यक्ति को जिंदा रहने के लिए कुछ समय मिल गया। ऐसा ही एक आर्श्चर्यचकित करने वाला मामला singapore में सामने आया है।
सिंगापुर के एक शख्स को जब फांसी होने वाली थी तो ऐन मौके पर वह कोरोना पॉजिटिव निकल आया। इसके बाद अधिकारी सोच में पड़ गए कि क्या किया जाए। यह सब तब हुआ जब सिंगापुर की शीर्ष अदालत ने मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध में दोषी ठहराए गए एक भारतीय मूल के 33 वर्षीय शख्स को मौत की सजा सुनाई गई थी। धर्मलिंगम नाम का यह शख्स फांसी से पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकल आया।
उसे बुधवार को फांसी पर चढ़ाया जाना था। उसके मृत्युदंड के विरुद्ध आखिरी अपील पर सुनवाई के लिए न्यायालय लाया गया, लेकिन इसी दौरान न्यायाधीश ने अदालत में कहा कि धर्मलिंगम कोरोना संक्रमित पाया गया है। न्यायमर्ति एंड्रू फांग, न्यायमूर्ति जूदिथ प्रकाश और न्यायमूर्ति कन्नन रमेश की एक पीठ ने कहा कि यह तो काफी अप्रत्याशित है।
जब जजों को पता चला कि अपराधी कोरोना पॉजिटिव है तो उन्होंने उसकी फांसी की सजा पर तुरंत रोक लगा दी। जज फांग ने कहा कि यदि यह शख्स कोरोना संक्रमित हो गया है तो उसे फांसी पर नहीं चढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ ही उन्होंने मामले की सुनवाई टाल दी लेकिन अगली तारीख अभी तय नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जब तक सुनवाई चलेगी आवेदक को फांसी नहीं दी जाएगी।
Also Read : कहानी उस पाकिस्तानी लड़की मलाला की, जो आज है पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…