India News (इंडिया न्यूज़), America: अमेरिका के न्यूयार्क राज्य के लॉन्ग आइलैंड में एक राजमार्ग पर कई वाहनों की जोरदार टक्कर हो गयी जिसके बाद मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा, ”रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 7:20 बजे के आसपास एक कार सनराइज हाईवे पर ‘उच्च गति’ से पश्चिम की ओर जा रही थी, तभी वाहन तीन अन्य लोगों से टकरा गया।

तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

बता दें कि, इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पांच अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा गंभीर थी।

डब्ल्यूएबीसी टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि, पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने अपनी कारों में फंसे लोगों को निकालने के लिए जान की बाजी लगा दी।

ये भी पढ़े- Russia-Ukraine: यूक्रेन दिखा रहा रूस के खिलाफ आक्रामकता, रूसी मुखबिर को एसबीयू ने किया गिरफ्तार, दावा- हवाई हमले के फिराक में था मुखबिर