India News (इंडिया न्यूज),US: अमेरिकी और ब्रिटिश गठबंधन सेना ने एक बार फिर यमन पर हवाई हमले किए हैं। हौथी नियंत्रित टीवी चैनल की खबर के मुताबिक, अमेरिका और ब्रिटेन के सहयोगी बलों ने यमन की राजधानी सना और अमरान प्रांत पर हमला किया है। हवाई हमलों की कुल संख्या 10 बताई जा रही है, हालांकि चैनल ने किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी है।पेंटागन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि उसने उन ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें हौथियों ने हथियार जमा कर रखे थे, जिनका इस्तेमाल लाल सागर और अदन की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों से गुजरने वाले सैन्य और नागरिक जहाजों को निशाना बनाने के लिए किया जाता था। दोनों देश जनवरी से लगातार यमन पर हमले कर रहे हैं।
सहयोगी बलों के हमलों का उद्देश्य हौथी विद्रोहियों को लाल सागर से गुजरने वाले इजरायली जहाजों पर हमला करने से रोकना है, लेकिन इसमें कोई कमी नहीं दिख रही है। हौथी मीडिया के मुताबिक, जुलाई में होदेइदाह प्रांत में हुए हमलों में कम से कम 16 लोग मारे गए थे।अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से यह कार्रवाई तब की गई जब हौथियों ने इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर 2 फिलिस्तीनी हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। हमले के बाद अंसार अल्लाह राजनीतिक ब्यूरो के हिजाम अल-असद ने जोर देकर कहा कि यह हमला यमन के गाजा और लेबनान को समर्थन जारी रखने के दृढ़ संकल्प को और मजबूत करेगा, और चेतावनी दी कि निश्चित रूप से जवाबी कार्रवाई होगी।
सना सहित यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हौथी लड़ाके लाल सागर में शिपिंग लेन पर हमला कर रहे हैं और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मिसाइलों और ड्रोन से इजराइल पर हमला कर रहे हैं। जिसके चलते अमेरिका ब्रिटेन सहित कई देशों की सेना के साथ मिलकर हौथियों पर हमला कर रहा है।
पाकिस्तान जाएंगे 3000 भारतीय…खुद दुश्मन देश ने जारी किया विजा, मामला जान ताकतवर देशों के उड़े होश
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan SDM News: टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव…
Ravan's Bad Habit: रावण के पतन की मुख्य वजह उसकी बुराइयों का उसके गुणों पर…
राहत की सांस लेते हुए यूजर ने इस घटना को अपनी जिंदगी के सबसे डरावने…
India News UP(इंडिया न्यूज),Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला…
Om Birla Daughter: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि जो खुद भी आईएएस अधिकारी…
India News (इंडिया न्यूज), Modernize Education: हिमाचल प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को आधुनिक बनाने के…