India News (इंडिया न्यूज), America Action Against Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों कंगाली की कगार पर खड़ा है। इन हालातों में भी भारत के लिए खतरा पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हालांकि, अब इस मुस्लिम देश को बड़ा झटका लगा है और ये काम सबसे बड़े हमदर्द देश अमेरिका ने किया है। अमेरिका ने कुछ गलत होने से पहले ही हालातों तो भांप लिया और ऐसा तगड़ा एक्शन लिया हर कोई हैरान रह गया। अमेरिका ने खुद ये डर जताया है कि अगर समय पर आंख ना खुलती तो कुछ अनर्थ हो जाता। आगे जानें पाकिस्तान की वो करतूत, जिससे अमेरिका भी खौफ खा गया।
दरअसल, अमेरिका ने ये बैन पाकिस्तान के एक भयंकर प्लान पर लगाया है। जिससे दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी डर गया। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए जो बाइडन की सरकार ने पाकिस्तान की 4 कंपनियों पर बैन लगा दिया है। हैरानी की बात ये भी है कि जिन कंपनीज पर बैन लगाया गया है, उनमेंएयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी ‘नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स’ भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान को भर-भर कर सपोर्ट देने वाला अमेरिका तब ‘भस्मासुर’ बन गया जब उसने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को सपोर्ट देना शुरू कर दिया। हालांकि, समय रहते यूएस की आंख खुली तो फौरन एक्शन लिया गया। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान, जिन हथियारों पर काम कर रहा था, उन मिसाइलों के जरिए अमेरिका सहित दक्षिण एशिया के पार किसी देश में भी तबाही मचाई जा सकती थी। अमेरिका को इसमें चीन और ईरान का कनेक्शन होने का भी शक हो गया था।
नमाज पर बैन, दाढ़ी रखने पर सजा! मुसलमानों के लिए जहन्नुम है यह मुल्क
Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में पिछले 3 दिनों से खिली तेज धूप की वजह…
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…