India News(इंडिया न्यूज),America: कोरोना माहामारी के चलते पूरी दुनिया ने जो खोया उसकी भरपाई आज तक कोई नहीं कर सकता और ना आगे हो पाएगा। क्योंकि, ये महामरी हमारे जीवन के लिए गंदा सपना के तरह था। वहीं ये महामारी ने अमेरिका में भी भूचाल ला दिया था। जिसके बाद अभी कुछ दिनों से अमेरिका की प्रथम महिला और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी हलचल सी हो गई क्योंकि, आज अमेरिकी राष्ट्रपति आज भारत आने वाले है। हलांकि, अब कोइ डरने की बात नहीं प्रथम महिला जिल की कोविड-19 रिपोर्ट अब जाकर निगेटिव आया है। जिसकी जानकारी जिल बाइडन के कार्यालय ने गुरुवार को उनके कोविड निगेटिव होने की पुष्टि की है। जानकारी के लिए बता दें कि, तीन दिन पहले जिल बाइडन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था।
व्हाइट हउस ने दी जानकारी (America)
कोविड के रिपोर्ट की बातें करें तो, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जिल बेल के कोविड रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि, आज जिल बाइडन ने कोविड टेस्ट कराया, जो निगेटिव आया है। चार सितंबर को जिल बाइडन के संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने बताया था कि हल्के लक्षणों के कारण प्रथम महिला ने कोविड टेस्ट कराया है, रिपोर्ट के अनुसार वे पॉजिटिव पाई गईं हैं। इस दौरान वह रेहोबोथ बीच, डेलावेयर में अपने घर पर रहेंगी।
आज जर्मनी से नई दिल्ली की उड़ान लेंगे बाइडन
(America)
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए ये तीन दिन काफि व्यस्त कार्यक्रम होने वाला है। बता दें कि, अमेरिका से रवाना होने के बाद वे शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए जर्मनी के रामस्टीन में रुकेंगे। जिसके बाद वे नई दिल्ली के लिए उड़ान भर देंगे। शुक्रवार को ही बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद नौ और 10 सितंबर को वे जी20 शिखर सम्मेलन के अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगे। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 के अन्य नेताओं के साथ राजघाट स्मारक का दौरा करेंगे। 10 सितंबर को बाइडन नई दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़े
- G20 Summit 2023 : जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले यह सबसे अमीर नेता, जानिए कौन है
- आवरा कुत्तों से परेशान स्थानीय लोग! कई मासूमों पर किया हमला, पालिका ने कुत्तों को पकड़ने के लिए चलाया विशेष अभियान