India News (इंडिया न्यूज),Iran:ईरान के प्रतिरोध की धुरी ने इजराइल के साथ-साथ अमेरिका और ब्रिटेन को भी परेशान कर रखा है। गाजा से हमास और लेबनान से हिजबुल्लाह इजराइल पर हमला कर रहे हैं, वहीं लाल सागर में हूती अमेरिका, ब्रिटेन, इजराइल और पश्चिमी देशों के जहाजों को निशाना बना रहे हैं। जिसके कारण लाल सागर से गुजरने वाले लगभग सभी जहाजों ने गुजरना बंद कर दिया है। अब अमेरिका और ब्रिटेन ने हूतियों को सबक सिखाने का फैसला किया है और यमन में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं।

यमन के अल-होक जिले में बमबारी

अमेरिकी-ब्रिटिश सेना ने बुधवार रात पश्चिमी यमन के अल-होक जिले में होदेइदाह विश्वविद्यालय के आसपास के इलाके में बमबारी की। हूती मीडिया ने अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं दी है। घातक बी-2 बॉम्बर से गिराए गए बम यह हमला 17 अक्टूबर को हूतियों के खिलाफ मध्य पूर्व में बी-2 स्पिरिट बॉम्बर की तैनाती के बाद हुआ है।

बी-2 स्पिरिट बॉम्बर

बी-2 स्पिरिट बॉम्बर अमेरिकी सेना का एक घातक लड़ाकू बॉम्बर है जो भारी बम गिराने में सक्षम है। एक अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन से पुष्टि की कि ये हमले बी-2 स्पिरिट बॉम्बर से किए गए थे। आमतौर पर ऐसे विमानों का इस्तेमाल रक्षा अधिकारी भारी सुरक्षा वाले क्षेत्रों में करते हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन ने विद्रोही संगठनों से इजरायल की रक्षा और मदद करने के लिए मध्य पूर्व में अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है।यमन के खिलाफ चल रहे आक्रमण को देखते हुए और गाजा और लेबनान का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, हूथी मीडिया ने 20 मिनट का एक वीडियो जारी किया जिसमें हूथी सेना युद्ध की तैयारी करती दिखाई दे रही है। हूथी समूह ने पिछले कुछ हफ्तों में इजरायल के खिलाफ नई मिसाइलों और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया है।

UN के फैसले से भड़के Bangladesh ने इस्कॉन मंदिर के चिन्मय दास के साथ किया ये काम, मामला जान खौल जाएगा हिन्दुओं का खून

रूस-यूक्रेन युद्ध में इस देश की सेना दे रही पुतिन का साथ, जब अमेरिका ने जताई आपत्ति तो मिला ये जवाब, सुनकर मुंह ताकते रह गए बाइडेन