होम / America: अमेरिका में क्लब के बाहर लगातार फायरिंग, 4 की मौत, 9 घायल

America: अमेरिका में क्लब के बाहर लगातार फायरिंग, 4 की मौत, 9 घायल

Shalu Mishra • LAST UPDATED : July 15, 2024, 2:20 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), America: अमेरिका में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनने को मिली है। आए दिन ऐसी घटना सामने आती रहती है जिसमें गोलीबारी में लोगघायल हो जाते हैं और इसमें अमेरिका का नाम भी एक है। शनिवार रात को अमेरिका में गोलियों की गूंज उठी जिसमें 9 लोग घायल हो गए और 4 की मौत हो गई। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Noida: तेज रफ्तार आ रही स्कूल बस हुई अनियंत्रित, हादसा होने से बचे ड्रीइवर और बच्चे

अमेरिका में क्लब के बाहर फायरिंग

बर्मिंघम के पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में कहा कि शनिवार रात 11 बजे के बाद एक नाइट क्लब के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिट्जगेराल्ड ने कहा कि बर्मिंघम के अग्निशमन और बचाव कर्मियों ने क्लब के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जबकि दो महिलाओं के शव क्लब के अंदर मिले।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

उन्होंने कहा कि 10 लोगों को घायल हालत में बर्मिंघम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया और नौ अन्य का इलाज किया जा रहा है। फिट्जगेराल्ड ने कहा कि जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि संदिग्धों में से एक ने सड़क से नाइट क्लब में गोलीबारी की। इसके अलावा पुलिस को उसी दिन शाम 5:20 बजे बर्मिंघम में एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। फिट्जगेराल्ड के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस को एक घर के सामने वाले यार्ड में एक कार मिली, जिसके अंदर एक पुरुष, एक महिला और एक छोटा लड़का था, जिन्हें गोली लगी थी।

Donald Trump Rally Gunfire: डोनाल्ड ट्रंप पर चलेगी गोली! 3 महीने पहले इस पादरी ने कर दी थी भविष्यवाणी, वीडियो वायरल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.