Donald Trump: अमेरिका में आज मिड-टर्म इलेक्शन यानि की मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी बीच एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को वह बेहद बड़ा एलान करने वाले हैं। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी है।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषणा के बाद से अमेरिका में जहां एक तरफ सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। तो वहीं दूसरी ओर बाइडन सरकार भी इस एलान के बाद असमंसज में पड़ सकती है। हालांकि, अभी तक किसी को भी इस गुप्त घोषणा की भनक नहीं लगी है।
अमेरिका में आज मिड-टर्म इलेक्शन
जानकारी दे दें कि अमेरिका में आज मिड-टर्म इलेक्शन होने जा रहे हैं। लाखों अमेरिकी मध्यावधि इस चुनाव में वोट देंगे। सत्तारूढ़ जो बाइडेन के साथ-साथ मध्यावधि चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी एक बेहद बड़ी अग्निपरीक्षा है। साल 2024 में इस चुनाव के नतीजे ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को भी तय करेंगे।
Also Read: सूरत जाते समय असदुद्दीन ओवैसी की वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, वारिस पठान ने किया दावा