India News(इंडिया न्यूज),America: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ी जब ट्रंप के चीफ ऑफ स्टॉफ रहे मार्क मीडोज ने जॉर्जिया में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। विदेशी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, जॉर्जिया में चुनाव परिणाम पलटने की साजिश रचने के आरोप है।
वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव नतीजे पलटने के मामले में फुलटन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप और 18 अन्य आरोपियों पर साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जॉर्जिया के चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश का आरोप है। 25 अगस्त तक ट्रंप समेत सभी आरोपियों को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, फुल्टन काउंटी जिले के अटॉर्नी फानी विलिस ने हाल ही में ट्रंप और उनके 18 सहयोगियों पर आरोप लगाए कि, उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन से अपनी हार को उलटने की साजिश रची थी। वहीं पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ विलिस ने जॉर्जिया के रैकेटियरिंग विरोधी कानून का उल्लंघन के साथ-साथ साजिश रचने, झूठे बयान और एक सार्वजनिक अधिकारी को उनके पद की शपथ का उल्लंघन का आरोप लगाया था। इसके साथ हीं आपको ये भी बता दें कि, विलिस ने सभी 19 आरोपियों के खिलाफ रीको कानून के तहत आरोप लगाया है। इसका उपयोग किसी मकसद को पाने के लिए आपराधिक साधनों का इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ किया जा सकता है। रीको रैकेटियर प्रभावित और भ्रष्ट संगठन अधिनियम को दर्शाता है।
1. अमेरिका को धोखा देने की साजिश रचना
2. आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश रचना
3. आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना
4. आधिकारिक कार्रवाई में बाधा डालने के प्रयास करना
5. अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचना
ये भी पढ़े
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…