India News,(इंडिया न्यूज), America: अमेरिका(America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसकी जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक पोस्ट कर कहा कि, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के प्रयासों की न्याय विभाग जांच कर रहा है और वह उसके निशाने पर हैं व जल्द ही अमेरिकी अभियोजकों द्वारा आरोपित किया जा सकता है। बता दें कि, ट्रंप ने यह खुलासा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में किया है। जिसमें उन्हें एक पत्र रविवार की रात को मिला है और उन्हें आशंका है कि उन पर अभियोग लगाया जाएगा।
ट्रंप के इस खुलासे के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद अगर कानूनी विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है कि, पूर्व राष्ट्रपति पर संभावित आरोपों में अमेरिका को धोखा देने की साजिश और आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना शामिल हो सकता है। बता दें कि,इस तरह का पत्र अक्सर एक अभियोग से पहले होता है और इसका इस्तेमाल जांच के तहत व्यक्तियों को सलाह देने के लिए किया जाता कि अभियोजकों ने उन्हें अपराध से जोड़ने वाले सबूत एकत्र किए हैं।
बता दें कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पहले से ही मुश्किलों से घिरे हुए है। ट्रंप पर अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान फ्लोरिडा में गोपनीय दस्तावेजों की अवैध जमाखोरी करने और न्यूयॉर्क में एक पोर्न स्टार को रिश्वत देने के मुकदमों का सामना कर रहे हैं। वहीं इसके अलावा भी वह जॉर्जिया में एक चुनाव में हस्तक्षेप के मामले का भी सामना कर रहे हैं। इन मामलों में चल रही जांच निष्कर्ष के करीब है। वह 2024 के रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति के लिए नामांकन का पीछा कर रहे हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…