India News (इंडिया न्यूज), Israel Iran War: इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बीच खबर आ रही है कि, अमेरिका पर ईरान भड़क उठा है। दरअसल मामला ये है कि, अमेरिका लगातार इजरायल को इस युद्ध के लिए हथियार दे रहा है। ये तो पूरी दुनिया को पता है कि इजरायल का साथ अमेरिका शुरू से दे रहा है। ये बात किसी से छुपी नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ ईरान का साथ रूस दे रहा है। अब खबर आ रही है कि, अमेरिका ने इजरायल में यूएस एंटी मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी है। अमेरिका द्वारा इजरायल को दी जा रही इसी सैन्य सहायता से ईरान काफी गुस्से में नजर आ रहा है। इसको लेकर ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने बहुत ही बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि, इजरायल में अपने सैनिकों को तैनात करके अमेरिका इनकी जान को खतरे में डाल रहा है।
अमेरिका ने इजरायल में ऐसा क्या तैनात कर दिया?
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जब ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर करीब 200 मिसाइल दागे थे। तब भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया था। हम आपको बताते चलें कि, ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका लगातार इजरायली सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती कर रहा है। अब इस पर ईरान की प्रतिक्रिया सामने आई है। ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने कहा, “अमेरिका इजरायल को रिकॉर्ड स्तर पर हथियार मुहैया करा रहा है।” पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि वह ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इजरायल की मिसाइल रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए वहां थाड बैटरियां तैनात करेगा। थाड एक रक्षात्मक प्रणाली है, जो सामने से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने की क्षमता रखता है।
ईरान-इजरायल के बीच का विवाद
हम आपको बताते चले कि, (1 अक्टूबर, 2024) को ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इजरायली ठिकानों पर लगभग 180 मिसाइलों से हमला कर दिया था। इजरायल के एक टीवी चैनल के अनुसार ईरान की ओर से कम से कम 200 जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागी गईं, जिससे पूरे देश में सायरन बजने लगे और लाखों लोग शेलटर्स की ओर भागते हुए अपनी जान बचाई थी।