India News,(इंडिया न्यूज),America: अमेरिका (America) के कैलिफॉर्निया का एक हाईवे अब भारतीय मूल के एक पुलिस जवान के नाम से जाना जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, 2018 में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान भारतीय मूल के जवान को अवैध प्रवासी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
कौन सा हाईवे, क्या है नाम
जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका के कैलिफॉर्निया के न्यूमैन में राजमार्ग-33 का विस्तार किया गया है। जिस राजमार्ग का नाम अब भारतीय मूल के पुलिस जवान रोनिल सिंह के नाम पर रखा गया है। बता दें कि, राजमार्ग-33 और स्टुहर रोड पर एक समारोह में कॉर्पोरल रोनिल सिंह मेमोरियल हाईवे की घोषणा हुई थी। जिस दौरान रोनिल सिंह को समर्पित साइन बोर्ड का भी अनावरण किया गया था। कार्यक्रम के दौरान रोनिल की पत्नी अनामिका, उनका बेटा अर्नव और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ न्यूमैन विभाग के कुछ सहकर्मी मौजूद थे। इन सबमे सबसे खुशनुमा हिस्सा जहां साइन बोर्ड के पीछे संदेश लिखा गया है, जिसमें अर्नव ने लिखा है- लव यू पापा। हिंदी में इसका अर्थ है- पापा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।
ये है खास (America)
वहीं इन सबके अलावा कैलिफॉर्निया के विधायक जुआन एलानिस ने भारतीय मूल के रोनिल सिंह के नाम पर हाईवे का नाम रखने के फैसले का सम्मान करते हुए खुशी जाताई। जिसके बाद जुआन ने ट्वीट कर राजमार्ग के अनावरण के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि, आज पुलिस जवान के सम्मान में पूरा समुदाय एकत्रित हुआ। 2018 में ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी, जो बेहद दुखद है। आज उन्हीं के याद में स्मारक का अनावरण किया गया।
ये भी पढ़े
- G20 summit: दिल्ली में तीन दिन नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना, 8 से 10 सितम्बर तक वाहनों पर लगेगा प्रतिबन्ध
- सनातन पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर बीजेपी नेता का बयान! राहुल गांधी को लेकर भी कही ये बात