India News(इंडिया न्यूज),America: अमेरिका के ओहियो से इंसानियत को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आ रही है जहां सिडनी पॉवेल नाम की 23-वर्षीय महिला ने अपनी मां को लोहे के तवे से पीट-पीट कर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, सिडनी पॉवेल ने इस बात को मानते हुए पुलिस को बताया कि, उसकी मां को पता चल गया था कि, उसे कॉलेज से निकाल दिया गया। जबकी वो नहीं चाहती थी कि यह बात उसकी मां को पता चले। वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, 23-वर्षीय महिला ने अपनी मां के गर्दन पर लगभग 30 बार लोहे के तवे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके साथ ही सिडनी पॉवेल का इलाज करने वाले डॉक्टर जेम्स रियरडन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, सिडनी ने अपनी मां को मार डाला। हालांकि, वो अपनी मां को सबसे अच्छा दोस्त मानती थी। इस हत्या के बाद सिडनी पॉवेल को मानसिक आघात पहुंचा है। वहीं पॉवेल की सज़ा 28 सितंबर को तय होनी है।
(America)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार बता दें कि, पॉवेल ने अपनी मां पर उस समय हमला किया, जब वह अपने स्कूल के अधिकारियों के साथ फोन पर बात कर रही थी। वहीं मीडिया आउटलेट ने बताया कि बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि सिडनी पॉवेल सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थे और इसलिए उन्हें हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता था।
ये भी पढ़े
Parker Solar Probe: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पार्कर सोलर प्रोब अंतरिक्षयान ने इतिहास रच…
Which Animal Knows Before Death: क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा जीव है…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan school students free surgery: अब प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakal Temple Scam: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम…
kazakhstan Plane Crash: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में एक नया मोर्चा…
Benefits of Vine Leaves: 300 पार पहुंचे शुगर को भी लेगा दबोच ये हरा पत्ता