India News(इंडिया न्यूज)America: तूफान और बवंडर के चलते पूरा पूर्वी अमेरिका परेशान चल रहा है। जहां न्यूयॉर्क से अलबामा तक लगभग दस लाख घरों और व्यवसायों की बिजली गुल हो चुकी है। तूफान के बारे में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारी तूफान के कारण हजारों उड़ानें भी रद्द हो चुकी हैं। वहीं आपको ये बता दें कि, इस तूफान के भयावह मंजर से करीब पांच करोड़ लोग परेशान हो गए हैं।
तूफान तेज बिजली हुई गुल (America)
अमेरिकी अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने तूफान से प्रभावित इलाकों की बात करते हुए बताया कि, मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में 1,00,000 लोग, पेंसिल्वेनिया में 95,000 और वहीं मैरीलैंड में 64,000 लोग अब भी बिजली न होने से परेशान हैं। मंगलवार सुबह 1000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और वाशिंगटन डीसी में हवाईअड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किए गए हैं।
तूफान के भयावह रूप ने ली जानें (America)
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, तूफान के चलते कई लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है। जहां खबर ये सामने आ रही है कि, दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन में तूफान के दौरान इवाना क्रिस्टोफर किनले (15) अपने दादा के घर गया था। जिस दौरान जैसे ही वह कार से बाहर निकला वैसे ही वह एक बार पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं फ्लोरेंस में 28 साल के एक व्यक्ति पर बिजली गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। जिसपर मौसम विभाग का कहना है कि अमेरिका में बिजली गिरने से मौत होना दुर्लभ है। अमेरिका में हर साल औसतन केवल 20 लोगों ही बिजली गिरने से मारे जाते हैं।
ये भी पढ़े
- इस देश में 13,000 से ज्यादा लोगों ने छोड़ा घर, जानिए क्या है वजह
- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, दोनों ने मिलकर की नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत