India News ( इंडिया न्यूज़ ) America News : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden ) को जान से मारने वाले को FBI ने मुठभेड़ में मार गिराया। बता दें अमेरिका की डोमेस्टिक इंटेलिजेंस एजेंसी FBI ने ये एनकाउंटर तब किया है जब राष्ट्रपति अगले साल होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए अमेरिका के उटाह राज्य जाने वाले थे। सितंबर 2022 में उटाह के ही एक व्यक्ति रॉबर्टसन ने बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी दी थी। अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो गार्डन को दी थी।

FBI ने लिया बड़ा एक्शन

FBI के मुताबिक उनके अधिकारियों ने रॉबर्टसन को उटाह के साल्ट लेक सिटी में बुधवार को उसके घर पर सर्च वॉरंट और अरेस्ट वॉरंट देने की कोशिश की। पुलिस जब वहां पहुंची तो वो हथियारों से लैस था और उसने गोली चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद FBI ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें रॉबर्टसन मारा गया। मुठभेड़ बुधवार को अमेरिका के समयानुसार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर हुई।

राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा को लेकर सामने आया बयान

रॉबर्टसन के खिलाफ आपराधिक शिकायत में सोशल मीडिया पोस्ट को शामिल किया गया। इस पोस्ट में उस पर पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित प्रतिद्वंदियों के प्रति हिंसक इच्छाओं को पोस्ट के जरिए व्यक्त करने का आरोप था। इसके अलावा रॉबर्टसन पर ये भी आरोप लगाया गया था कि उसने बीते सोमवार (7 अगस्त) को फेसबुक पर लिखा था कि उन्हें बाइडेन की यात्रा के बारे में पता चला है।

ये भी पढ़े- जंग की आहट!: किम जोंग उन ने सैनिकों को दिए निर्देश, कहा अब होंगी आर पार की लड़ाई