India News (इंडिया न्यूज),America: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एमटीए बस में हुए एक सिख युवक के साथ हुए घृमात्मक घटना के बाद पूरे अमेरिका में इस बात को लेकर बातें हो रही है। वहीं अब इस घटना में पीड़ित 19 वर्षीय सिख युवक का बयान सामने आया है। युवक ने बुधवार को कहा कि, वह हमले से हिल गया था और आक्रोशित भी है। किसी को भी इस आधार पर प्रताड़िता नहीं किया जाए कि वह दिखने में कैसे हैं।
इसके आगे बोलते हुए पीड़ित ने कहा कि, मैं इस हमले से हिल गया हूं और आक्रोशित हूं। मेरा मानना है कि किसी को भी इस आधार पर प्रताड़ित नहीं करना चाहिए कि वह कैसा दिखता है। हर किसी को सार्वजनिक रूप से शांतिपूर्वक अपना काम करना चाहिए। इसके आगे युवक ने समर्थन करने वालों का धन्यवाद करते हुए आगे कहा कि, इस समय वह अपनी गोपनीयता बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने विभिन्न समुदायों के उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने मेरे समर्थन में बात की है और साथ ही उन अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया है जो इस घृणित अपराध को गंभीरता से ले रहे हैं।
बता दें कि, इस रविवार को न्यूयॉर्क सिटी से संदिग्ध घृणित अपराध सामने आया था। जहां एमटीए बस में यात्रा करते समय युवा 19 वर्षीय सिख को पगड़ी पहनने की वजह से बार-बार टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था।
ये भी पढ़े
फरवरी 2022 के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद से बाइडेन के प्रशासन ने पश्चिमी…
India News (इंडिया न्यूज),Winter in UP: विदा होने से पहले दिसंबर पूरे UP में पूस…
Today Rashifal of 01 January 2025: साल 2025 का पहला दिन और बुधवार का शुभ संयोग
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: PM मोदी 3 जनवरी को राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: अब इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट से महाकुंभ को लेकर आतंकी…
India News (इंडिया न्यूज),New Year 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नव वर्ष के स्वागत में…