India News,(इंडिया न्यूज),America: अमेरिका(America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार रूप से बढ़ती ही जा रही है। जिसके बाद अब एक बार फिर गुप्त दस्तावेज का मामला प्रकाश में आया है। जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकादमा की तारीख सामने आ गई है। अमेरिकी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, संघीय न्यायाधीश ने गोपनिय दस्तावेज मामले की देखरेख करने के दौरान शुक्रवार को सुनवाई के लिए तारीखों का एलान करते हुए बताया कि, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ अगले साल 20 मई 2024 से मुकदमा शुरू होगा।
ज्ञात हो कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि, उन्होंने दर्जनों गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से अपने पास रखा है। जिसके बाद न्यायाधीश एलीन एम कैनन ने अपने आदेश में कहा कि, मुकदमा मियामी शहर से ढाई घंटे की दूरी पर उत्तर की ओर स्थित फोर्ट पियर्स शहर में होना था। वहीं न्यायाधीश कैनन ने इस साल और अगले साल की सुनवाई का एक कैलेंडर जारी किया। इसमें ट्रंप के मामले को मुख्य रूप से केंद्रित किया गया था।
बता दें कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर फाइलें मिलने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि, ये सभी साधारण और सस्ते फोल्डर थे। शायद गेस्टापो ने इन खाली फोल्डरों को उठाकर ले गए। इनमें कुछ नहीं मिलने वाला है। गेस्टापो ने इन फोल्डरों को एक दस्तावेज के रूप में गिना, जो कि वे नहीं हैं। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि, यह एक नफरती मार्क्सवादी ठग हो सकता है। बाइडन के घर मिले फाइलों को दबाने और बदलने के लिए इस तरह की योजना बनाई गई है। राष्ट्रपति के रूप में मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।
ये भी पढ़े
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…