India News (इंडिया न्यूज़), Aliens in America, वाशिंगटन: अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं के सबूत पेश करने के लिए अमेरिकी सरकार के पास अक्षुण्ण व आंशिक रूप से बरकरार एक वाहन है। इस बात का खुलासा पूर्व खुफिया अधिकारी डेविड ग्रुश ने किया है। गार्जियन के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने इस बात की जानकारी दी है।
साल 2021 में पेंटागन की तरफ से अस्पष्टीकृत विषम घटनाओं यानी कि UAP पर एक रिपोर्ट जारी की गई थी। जिसमें UAP एनकाउंटर के 140 से भी ज्यादा उदाहरण पाए गए थे। सैन्य फुटेज के लीक होने का भी इस रिपोर्ट में अनुकरण किया गया है। जबकि नौसेना के पायलटों ने भी इसकी गवाही देते हुए कहा कि अमेरिकी तट पर उन लोगों का भी अजीब क्राफ्ट के साथ सामना होता था।
दावा- अमेरिका के पास हैं गैर-मानव मूल के क्राफ्ट
एक रिपोर्ट में नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक ने कहा कि सैन्य पायलटों और UAP के बीच साल 2004 से लेकर 2021 के बीच 144 एनकाउंटर हुए हैं। जिनमें से कई सेंसरों पर 80 को कैद किया गया है। UAP के विश्लेषण का अमेरिकी रक्षा विभाग के अंदर नेतृत्व करने वाले डेविड ग्रुश ने एक हैरान कर देने वाले खुलासे में आरोप लगाते हुए कहा कि गैर-मानव मूल के अमेरिका के पास क्राफ्ट हैं।
डेविड ग्रुश ने लगाया ये आरोप?
डेविड ने कहा कि अवैध रूप से इन क्राफ्ट की जानकारी कांग्रेस से वापस ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जब वाहनों के बारे में वर्गीकृत जानकारी दी गई तो सरकारी अधिकारियों से उन्हें प्रतिशोध का सामना भी करना पड़ा। वहीं पेंटागन ने कुछ अमेरिकी सीनेटरों तथा लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए ऑल-डोमेन एनोमली रेज़ोल्यूशन ऑफिस की जुलाई 2022 में स्थापना की थी। ऑफिस ने पिछले साल दिसंबर में ये कहा था कि उसे कई 100 नई रिपोर्ट्स भी मिली हैं। मगर एलियन के जीवन का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है।
नासा ने एलियन पर क्या कहा?
बता दें कि किसी एलियन के जीवन की संभावना से नासा ने भी साफ इंकार कर दिया है। अपने एक बयान में NASA ने कहा, “नासा की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक ब्रह्मांड में जीवन की खोज है, लेकिन अभी तक नासा को अलौकिक जीवन का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं मिला है और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूएपी अलौकिक हैं।”
Also Read: मौलवी ने लड़की को वशीकरण में करने का दिया ताबिज, युवती ने दरगाह पहुंचकर की पिटाई