India News (इंडिया न्यूज), USCIRF Report On Indian Minorities: डोनाल्ड ट्रंप के कुर्सी संभालने के बाद अमेरिका विवादित कारनामों की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में एक बार फिर से US ने ऐसा ही काम किया है। अमेरिका में प्रवासियों के साथ हो रही ज्यादतियों को इग्नोर करते हुए अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) भारत पर चौंकाने वाले आरोप लगा डाले हैं। USCIRF ने भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर वार्षिक रिपोर्ट निकाली है और भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर भी सवाल उठा डाले हैं।

USCIRF ने अपनी इस एनुअल रिपोर्ट में भारत पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप मढ़ा है और इसके साथ ही ये आयोग RAW से तो इस कदर डर गया है कि अमेरिकी सरकार से इसे बैन करने की मांग कर डाली है। सिख अलगाववादियों हत्या में रॉ की भूमिका का दावा किया गया है। अमेरिकी आयोग की इस रिपोर्ट ने 2024 में भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाया गया है और दावा किया गया है कि अल्पसंख्यकों से धर्म के आधार पर भेदभाव के मामले बढ़े हैं। इस रिपोर्ट में एक ही पार्टी का नाम लेकर उस पर घृणास्पद बयानबाजी के आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में खास तौर पर मुसलमानों से सहानुभूति जताते हुए ‘उनके खिलाफ अफवाहों के प्रचार का आरोप’ मढ़ा है।

Trump के डर से थर्राये ईरान ने बना डाला मिसाइल सिटी, जमीन के नीचे दबे हथियारों के जखीरे का Video हुआ लीक, देख अमेरिका-इजरायल के उड़े होश

इस आयोग ने भारतीय नागरिकता कानून पर सवाल उठाया है और ‘कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को समाप्त करने’ के मुद्दे पर भी नाक घुसाई है। भारत में सिख अल्पसंख्यकों को लेकर भी विवादित टिप्पणी की गई है और लिखा है कि ‘2023 से भारत में सिख अलगाववादियों को लेकर अमेरिका और कनाडा में भारत की कथित कार्रवाईयों ने द्विपक्षीय संबंधों में एक नया तनाव पैदा किया है’। अमेरिका ने भारतीय खुफिया अधिकारी विकाश यादव पर साजिश के आरोप लगाए हैं लेकिन भारत ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।

क्या आने वाला है प्रलय? अचानक सऊदी अरब में आसमान से गिरने लगी ये सफेद चीज, वीडियो देख दुनिया भर में मचा हंगामा