India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: अमेरिका में एक 6 साल का मासूम इजरायस-हमास युद्ध में नफरत की भेट चढ़ गया। रविवार को एक मकान मालिक ने 6 साल के मुस्लिम लड़के और उसकी मां के उपर दर्जनों बार चाकू से हमला किया। इस हमले में बच्चे की मौत हो गई। अमेरिकी पुलिस ने इस हमले को इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में घृणा से जोड़ा है।
पुलिस ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि जांच में इस क्रूर हमले में दोनों पीड़ितों को मुस्लिम होने और हमास और इजरायलियों से जुड़े मध्य पूर्वी संघर्ष के कारण संदिग्ध द्वारा निशाना बनाया गया था,”। वहीं, विल काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक बयान के अनुसार, यह घटना शनिवार देर सुबह शिकागो के दक्षिण-पश्चिम में प्लेनफील्ड टाउनशिप के एक क्षेत्र में हुई। इस हमले में मासूम को 26 बार चाकू मारा गय। जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, बच्चे की मां और 32 वर्षीय महिला शनिवार को हुए हमले में गंभीर रुप से घायल हो गई। हालांकि उसके बचने की उम्मीद है।
महिला ने दिखाई बहादुरी
बयान में बताया गया कि घटना के बाद महिला ने बहादुरी देखाते हुए तुरंत 911 पर कॉल किया और हमलावर से मुकाबला किया। आरोपी की पहचान जोसेफ कज़ुबा के रूप में हुई है, जो आवास के पास पाया गया था और उसके माथे पर चोट लगी थी।
बता दें कि हमले के बाद मां और बच्चे को एक रुम के अंदर पाया गया। दोनो के ही शरीर में कई बार चाकू से वार किया गया था। वहीं बच्चे के पेट में सात इंच के ब्लेड से जोरदार वार किया गया था। जब पुलिस घटना स्थाल पहुंची तो आरोपी को कज़ुबा को आवास के रास्ते के पास जमीन पर बैठा पाया और उसके माथे पर चोट लगी थी। हालाकि अपराधी का इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े
- Taslima Nasreen: फिलिस्तीन पर चिंतित बांग्लादेशियों को तस्लीमा नसरीन ने दिखाया आईना, कही यह बात
- दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, डरे लोग