होम / मिडिल ईस्ट में जंग के बीच इजरायल के हथियारों ने दुनिया में मचाई धूम…अमेरीका भी है दिवाना, खासियत जान उड़ जाएंगे होश

मिडिल ईस्ट में जंग के बीच इजरायल के हथियारों ने दुनिया में मचाई धूम…अमेरीका भी है दिवाना, खासियत जान उड़ जाएंगे होश

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 4, 2024, 10:11 pm IST
HTML tutorial
मिडिल ईस्ट में जंग के बीच इजरायल के हथियारों ने दुनिया में मचाई धूम…अमेरीका भी है दिवाना, खासियत जान उड़ जाएंगे होश

Israel

India News(इंडिया न्यूज),Israel:इजराइल इस समय एक साथ कई दुश्मनों से युद्ध लड़ रहा है। पिछले साल अक्टूबर से गाजा में इजराइली सेना का सैन्य अभियान बिना किसी बाधा के जारी है। वहीं, इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह, यमन में हौथी विद्रोहियों, सीरिया में शिया मिलिशिया के साथ हवाई युद्ध लड़ रहा है। उसे ईरान के हवाई हमले का भी डर है। इसके बावजूद माना जा रहा है कि इजराइल के पास इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त हथियार हैं।

इजरायल के हथियारों ने दुनिया में धूम मचाई

इजरायल एक साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए उसे अपने सभी सैन्य संसाधन झोंकने पड़े हैं। इसके बावजूद, इजराइली हथियार निर्यात पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। इजराइल के हथियार निर्यात ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है।

इजरायल के हथियार निर्माता राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड, इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) और एल्बिट सिस्टम्स के हथियारों की भारी मांग है। निर्यात के साथ-साथ उन्होंने इजराइली सेना के लिए पर्याप्त मात्रा में हथियार भी बनाए हैं।

एक न्यूज रिपोर्ट में कहा गया है कि राफेल ने 2024 की दूसरी तिमाही में 1.1 बिलियन डॉलर के हथियार बेचे हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25% की वृद्धि दर्शाता है। राफेल को कुल 3.8 बिलियन डॉलर के ऑर्डर मिले हैं, जो 2023 की पहली छमाही की तुलना में 34% की वृद्धि दर्शाता है।

किस देश ने सबसे ज्यादा इजरायली हथियार खरीदे

इजरायली हथियार खरीदने वाले देशों की सूची में अमेरिका, भारत और पश्चिमी यूरोपीय देश सबसे ऊपर हैं। इसके अलावा कई दक्षिण पूर्व एशियाई देशों ने भी इजरायली हथियारों का सौदा किया है।

इजरायल के कुल हथियार निर्यात का 41% हिस्सा अकेले भारत को जाता है। ऐसे में भारत इजरायली रक्षा उद्योग के लिए अब तक का सबसे बड़ा ग्राहक है। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना इजरायली हथियारों और उपकरणों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करती हैं।

भारत इज़रायली निर्मित हथियारों जैसे कि टेवर टार-21 असॉल्ट राइफल, माइक्रो उजी सब-मशीन गन, गैलिल 7.62 स्नाइपर राइफल, नेगेव एनजी-5 मशीन गन, बी-300 एंटी-टैंक रॉकेट लॉन्चर, बराक-8 मिसाइल, एम-46 हॉवित्जर, स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, स्पाइडर एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल, हेरॉन ड्रोन, स्पाइस-2000 बम और कई अन्य का इस्तेमाल करता है।

इज़रायल को रॉकेट फायर के खिलाफ़ दुनिया का सबसे सुरक्षित देश कहा जाता है। ऐसे में इज़रायली एयर डिफेंस सिस्टम की सबसे ज़्यादा मांग है। इनमें आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग, एरो-2 और एरो-3 सिस्टम शामिल हैं।

जम्मू में पूर्वांचल के लोगों ने भरी हुंकार, AIIMS दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष ने की मनोज सिन्हा से मुलाकात

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

HTML tutorial
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT