India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah On Bangladeshi Intruders: बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की नई सरकार आने के बाद भी देश में कोई खास बदलाव नही आया है। अभी भी वहां हींसा की घटनाएं जारी हैं इस बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार भड़क गई है। बांग्लादेश ने भारत सरकार को बांग्लादेश के लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी है। एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात कही थी, जिस पर मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने कड़ा विरोध जताया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को इससे संबंधित एक विरोध पत्र सौंपा है।
बांग्लादेश ने पत्र के लिखते हुए कहा कि पड़ोसी देश के जिम्मेदार लोगों की ओर से आने वाले ऐसे बयान दो मित्र देशों के बीच आपसी समझ और सम्मान की भावना को कमजोर करते हैं। दरअसल, शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ये लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दे रहे हैं। गृह मंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर इन्हें नहीं रोका गया तो आने वाले 25-30 सालों में बांग्लादेशी घुसपैठिए बहुसंख्यक हो जाएंगे।
बोकारो में आयोजित हुए एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि ‘झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है. वे हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं और जमीन हड़प रहे हैं। इसके साथ ही वे समृद्ध आदिवासी संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं।’ गृह मंत्री ने कहा कि ‘अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में ये लोग बहुसंख्यक हो जाएंगे। कांग्रेस और हेमंत सोरेन इन्हें रोक नहीं पाएंगे, क्योंकि ये लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं। हमें एक बार सत्ता दीजिए और हम सभी घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे।’ गृह मंत्री ने दावा किया कि संथाल परगना प्रमंडल में आदिवासी आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गई है।
बांग्लादेश की सीमा भारत के कई राज्यों से लगती है, इसलिए भारत के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठ लंबे समय से राजनीतिक मुद्दा रहा है। भारत के अंदर रह रहे बांग्लादेशियों की संख्या को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है। साल 2016 में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या को लेकर आंकड़े पेश किए थे। उन्होंने कहा था कि ‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत के अंदर करीब 2 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं।’
देश पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना पतियों को पड़ेगा भारी! सुप्रीम कोर्ट आज करेगी अहम सुनवाई
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा के साथ बादलों की…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: यूपी में ठंड के दिन शुरू हो गए हैं। एक…
अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखें और इसका उपयोग केवल तभी करें जब आवश्यक हो।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Cold Wave News: दिल्ली-NCR में 3 जनवरी को सीजन का सबसे…
Aaj ka Rashifal: शुक्रवार, 3 जनवरी को शुक्र शनि के साथ कुंभ राशि में गोचर…
नवंबर के चुनाव के बाद से यूक्रेनी नेता ने ट्रंप और उनकी टीम के साथ…