Amrit Mahotsav: यूएस कैपिटल यानि की अमेरिकी संसद भवन में भारत की आजादी की 75वीं सालगिराह के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव 14 सितंबर से मनाया जाएगा। 75 भारतीय-अमेरिकी संगठनों की तरफ से इसे आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर यूएस-इंडिया रिलेशनशिप काउंसिल के सीईओ व आयोजन समिति के अध्यक्ष जशवंत पटेल ने कहा है कि 75 संगठनों को इस आयोजन में एक साथ लाया जाएगा।

आपको बता दें कि जसवंत पटेल ने कहा है कि यूएस कैपिटल में यह अनूठा कार्यक्रम में भारत की आजादी के उत्सव में एक प्रतीक होगा। भारत की अनूठी संस्कृति और विविधता का इस कार्यक्रम में प्रदर्शन होगा। इस अवसर का भारतीय प्रवासी संगठन का भारत की समृद्ध परंपरा, उसके नायकों, लोगों और उनकी उपलब्धियों को याद करने के लिए उपयोग करेंगे।

75 सालों में दिया महत्वपूर्ण योगदान

इसके साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजकों की तरफ से एक बयान में बताया गया है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने बीते 75 सालों में अमेरिका में बेहद महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय की इन उपलब्धियों में मानवाधिकार, पर्यावरणीय स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी और स्थिरता सहित कई अन्य शामिल हैं।

अमेरिकी सांसद भी हो सकते हैं कार्यक्रम में शामिल

उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका तथा भारत ने अपने संबंधों को कई क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए साथ में मिलकर काम किया है। कैलिफोर्निया के पूर्व जल आयुक्त और आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अशोक भट्ट ने इस मौके पर कहा कि भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू अमेरिका में कैपिटल हिल में सम्मानित अतिथि होंगे। इसके अलावा कई अमेरिकी सांसद भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

Also Read: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने शेयर की RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर, बीजेपी ने किया पलटवार