India News (इंडिया न्यूज),Japan:जापान के एक एयरपोर्ट पर अचानक एक अमेरिकी बम फट गया। इस विस्फोट से एयरपोर्ट के टैक्सीवे पर बड़ा गड्ढा बन गया। इसके कारण यहां 80 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। जापानी अधिकारियों ने कहा कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।इस पर भूमि एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जब दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाज़ाकी एयरपोर्ट पर बम फटा, तब वहां कोई विमान नहीं था। अधिकारियों ने कहा कि सेल्फ डिफेंस फोर्सेज और पुलिस की जांच में पता चला है कि यह विस्फोट 500 पाउंड के अमेरिकी बम से हुआ था।
हालांकि, फिलहाल कोई खतरा नहीं है। मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि अचानक विस्फोट किस वजह से हुआ। 80 से अधिक उड़ानें रद्द एक एविएशन स्कूल से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में यह हादसा देखा गया है। विस्फोट के कारण डामर के टुकड़े हवा में फव्वारे की तरह उछलते नजर आ रहे हैं।
जापानी मीडिया के मुताबिक, प्रसारित वीडियो में टैक्सीवे में गहरा गड्ढा दिखाई दे रहा है। इसके तुरंत बाद जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि एयरपोर्ट पर 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक दिन बाद परिचालन फिर से शुरू होगा।
विश्व युद्ध के दौरान जापान ने आत्मसमर्पण नहीं किया था। हारने के बावजूद उसने हार नहीं मानी। इसके बाद 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर के ऊपर से उड़ान भरी और एक बॉम्बर से परमाणु बम गिराया। इस बम का नाम लिटिल बॉय था। यह बम शहर से 600 मीटर ऊपर फटा था। इस विस्फोट के कारण 70 से 80 हजार लोगों की जान चली गई थी। हालांकि, तीन दिन बाद 9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम ‘फैट मैन’ गिराया था।
इजराइल को हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी अभियान चलाना पड़ा भारी, लेबनान में मारा गया कमांडर
Muhammad Yunus On Hindus: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने रविवार (17 नवंबर) को…
Surya Nakshatra Gochar 2024: सूर्य का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कुछ राशियों के लिए सकारात्मक…
Kashmera Shah Accident: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अक्सर अपनी पर्सनल…
India News (इंडिया न्यूज), NMCH: बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Bandhavgarh National Park: मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में वन्यजीवों के…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने गंभीर रूप धारण…