India News(इंडिया न्यूज),Indian Doctor Terminated In Bahrain: फिलिस्तीन के विरोध में ट्वीट करने पर एक भारतीय चिकित्सक की नौकरी चली गई। मामला बहरीन के एक अस्पताल का है जहां काम कर रहे 50 साल के डॉक्टर को उसके एक ट्वीट ने नौकरी से बर्खास्त करा दिया। शुक्रवार को बहरीन के अस्पताल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपी डॉक्टर का नाम सुनील रॉव है।

ऐसे ट्वीट समाज के लिए अशोभनीय

रिपोर्ट के अनुसार,अस्पताल की ओर से दिए गए अपने बयान में कहा गया कि हमें पता चला कि इंटर्नल मेडिसिन में एक्सपर्ट डॉ. सुनील रॉव सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ट्वीट किए जो हमारे समाज के लिए अशोभनीय थे। हम यह बताना चाहते हैं कि डॉ. रॉव के विचार व्यक्तिगत हैं। अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि उनका ट्वीट अस्पताल के मूल्यों और राय को जाहिर नहीं करता है। हमने उन जरूरी कानूनी कार्रवाई की और उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. हालांकि रॉव के ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया।

डॉक्टर ने जारी की माफीनामा

एक्स पर डॉ. सुनील रॉव ने अपने पुराने ट्वीट के लिए माफी मांगी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं इस मंच पर लिखे गए अपने बयान के लिए माफी चाहता हूं। यह वर्तमान परिदृश्य में असंवेदनशील था। एक डॉक्टर होने के नाते मेरे लिए सभी का जीवन एकसमान है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं इस देश और यहां के लोगों का सम्मान करता हूं।

यह भी प़ढ़ेंः- IMD Weather Forecast: अरब सागर में चक्रवात का असर, तो बंगाल की खाड़ी में हामून का खतरा