India News (इंडिया न्यूज), Apple Employment Termination: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Apple में काम करने वाले 185 भारतीय तेलुगु कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया। इन कर्मचारियों पर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले का खुलासा अमेरिकी आयकर विभाग (IRS) ने किया है।
IRS की जांच में पता चला है कि कुछ कर्मचारियों ने Apple के ‘मैचिंग गिफ्ट प्रोग्राम’ का गलत तरीके से फायदा उठाया। यह प्रोग्राम कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत चलाया जाता है, जिसमें कर्मचारी चैरिटी और डोनेशन में योगदान देते हैं।
कर्मचारियों पर इस प्रोग्राम के नियमों का उल्लंघन करने और फर्जी डोनेशन करने और इसका फायदा उठाने का आरोप है। जब कंपनी के वित्त विभाग को इस अनियमितता का पता चला तो जांच शुरू की गई। इसके बाद IRS ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। IRS की रिपोर्ट के बाद Apple ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने या बर्खास्तगी का सामना करने के लिए कहा।
इस मामले में नौकरी गंवाने वालों में सीनियर मैनेजर से लेकर एंट्री-लेवल के कर्मचारी शामिल थे। कुल मिलाकर 185 तेलुगु कर्मचारियों की नौकरी चली गई। इस घटना के बाद तेलुगु समुदाय और संघों ने चिंता जताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सभी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
आईआरएस और एप्पल इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए कंपनी ने अपनी नीतियों को और सख्त बनाने का फैसला किया है।
चीन का सनसनीखेज मामला! एक महिला बच्चा पैदा करने के बाद बन गई बाप, देख कर हैरान है सारी दुनिया
एप्पल एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो पूरी दुनिया में कारोबार करती है। अमेरिका में यह कंपनी सीएसआर के तहत चैरिटी और डोनेशन प्रोग्राम भी चलाती है। लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद कंपनी की साख को धक्का लगा है।
इन 5 मसालों की तासीर चूस कर निकाल देती है नसों में फंसा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट को कर देती है सुपर हेल्दी
England Woman Side Hustle: इंग्लैंड की एक महिला ने अपने साइड बिजनेस से धमाल मचा…
ग्रीनलैंड की आबादी सिर्फ 56 हजार है और इसकी जीडीपी 3.3 बिलियन डॉलर है। ग्रीनलैंड…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के…
एनिवर्सरी पार्टी में नाच-गाने के बाद अचानक पति-पत्नी ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। दोनों…
जिया ने ऐसे समय में देश छोड़ा है, जब बांग्लादेश गंभीर राजनीतिक संकट से गुजर…
Bihar MLC By-election: राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों से इतर सत्ता पक्ष और विपक्ष…