India News ( इंडिया न्यूज़ ), Arif Alvi Statement: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने फिलिस्तीन की समस्या के मामले को लेकर देश की पूर्व निर्धारित नीति से हटते हुए ‘एक राष्ट्र समाधान’ की पेशकश कर विवाद खड़ा कर दिया है। जिसके बाद कार्यवाहक सरकार ने उनके बयान से दूरी बनाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। राष्ट्रपति कार्यालय ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर एक राष्ट्र समाधान की वकालत करते हुए बिते शुक्रवार को विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि, अल्वी के कार्यालय ने कुछ ही घंटों में बयान वापस लेकर नया बयान जारी किया है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने शुरू में बयान जारी कर बताया था कि, अल्वी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ टेलीफोन पर बातचीत में एक राष्ट्र के समाधान का सुझाव दिया है। अल्वी की फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बातचीत का हवाला देते हुए विज्ञप्ति में कहा गया कि, ‘अगर इजरायल को द्विराष्ट्र का समाधान स्वीकार्य नहीं है तो एक-राष्ट्र का समाधान ही एकमात्र रास्ता है, जहां यहूदी, मुस्लिम और बड़ी संख्या में ईसाई एक साथ में रहते हुए समान राजनीतिक अधिकारों का लाभ उठा सकते हैं।’
बता दें कि, ज्यादातर समाचार चैनलों ने राष्ट्रपति के बयान को चलाया और यही बयान सरकारी एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने भी जारी किया है। हालांकि, बाद में राष्ट्रपति कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति वापस ले ली उसके बाद नया बयान जारी किया, जिसमें विवादित प्रस्ताव का कोई जिक्र नहीं था। मंगलवार (21 नवंबर) को कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने कहा कि, फिलिस्तीन के मुद्दे पर राष्ट्रपति का एक राष्ट्र समाधान इस बारे में देश के ऐतिहासिक और सैद्धांतिक रुख के अनुरूप नहीं है।
जलील अब्बास जिलानी ने सीनेट में कहा कि, प्रेस विज्ञप्ति जारी करने से पहले राष्ट्रपति कार्यालय ने उनके मंत्रालय से कोई जानकारी नहीं मांगी थी। जिलानी ने कहा कि, बयान जारी होने के तुरंत बाद ही उनके मंत्रालय को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने फिलिस्तीन के मुद्दे के लिए हमेशा ही द्विराष्ट्र के समाधान का सुझाव दिया है।
Also Read:
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत…
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले…