India News (इंडिया न्यूज), Mark Zuckerberg: भीषण ठंड के चलते अमेरिकी संसद के कैपिटल रोटुंडा हॉल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दुनियाभर से आए मेहमान और कई उद्योगपति मौजूद रहे। इस समारोह में मार्क जुकरबर्ग भी अपनी पत्नी प्रिसिला चैन के साथ शामिल हुए। इस बीच एक महिला को घूरते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो रही है, जो एक अरबपति की मंगेतर को घूर रही है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप का अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को बेहद अजीबोगरीब तरीके से किस करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

किसको देख रहे थे जुकरबर्ग?

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लोरेश सांचेज के साथ पहुंचे। कार्यक्रम में लोरेश सांचेज जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग के बीच बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान मार्क जुकरबर्ग सांचेज को घूर रहे हैं। मार्क जुकरबर्ग की यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही है, जिसे लोग अब ‘नया मीम’ कह रहे हैं। दरअसल, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अपने कपड़ों को लेकर सांचेज पहले ही काफी आलोचना झेल चुकी हैं। ऐसे में जुकरबर्ग की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

बेटे को हमेशा के लिए खोने के बाद पोते से भी दूर हुई अतुल सुभाष की मां, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परिवार के पैरों तले खिसक गई जमीन

ट्रंप ने मेलानिया को दिया एयर किस

वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपनी पत्नी को दिए गए एयर किस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस समारोह में ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के पास जाते हैं और उन्हें किस करने के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन फिर उन्हें किस नहीं करते। इसके बाद वह झटके से पीछे हट जाते हैं। उनका यह अजीब अधूरा किस मेलानिया को भी असहज कर देता है। टोपी पहने मेलानिया ट्रंप अपने पति के इस रिएक्शन से शर्मिंदा महसूस करती हैं।

Trump ने राष्ट्रपति बनते ही अपने फैसलों से पूरी दुनिया को चौंकाया, जानें अमेरिका में आज से क्या-क्या हो जाएगा गैर कानूनी?