India News (इंडिया न्यूज़), Attack on Elderly Sikh: अमेरिका के न्यूयार्क में कार हादसे के बाद बुजुर्ग सिख को बार-बार पगड़ी वाला कहने वाला और जानलेवा हमला करने के आरोपित पर घृणा अपराध के तहत हत्या और हमले के कई आरोप लगाए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला अटॉर्नी मेलिंडा केट्ज ने बताया कि, गिल्बर्ट आगस्टिन पर मंगलवार को 66 साल के जसमेर सिंह की मौत के मामले में घृणा अपराध के रूप में हत्या और हमले का आरोप लगाते हुए अभियोग चलाया गया है।
जानिये क्या है पूरा मामला?
मामले को लेकर केट्ज ने कहा कि, यह दो गाड़ियों की टक्कर का मामला है, जो कि घृणित भाषा और क्रूर हिंसा तक बढ़ गया है। हम अदालत में दिखाएंगे कि नफरत से भड़का गुस्सा ही इस बेहूदा त्रासदी का कारण बना हुआ है।
शख्स को होगी 25 साल की सजा
बता दें कि, बचाव पक्ष को बहुत ही गंभीर आरोपों का जवाब देना होगा। इसमें दोषी पाए जाने पर आगस्टिन को 25 साल की जेल की सजा हो सकती है। क्वींस सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस केनेथ होल्डर ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह दिसंबर की तिथि को तय किया गया है।
19 वर्षीय सिख युवक पर हुआ हमला
वहीं, पिछले 19 अक्टूबर को क्वींस के निकट स्थित किऊ गार्डन में गाड़ी की टक्कर होने पर आगस्टिन ने जसमेर सिंह पर हमला किया था। इस हमले के कुछ दिनों बाद जसमेर की मौत हो गई थी। जिसके बाद इससे कुछ दिन पहले बस यात्रा के दौरान 19 वर्षीय सिख युवक पर भी हमला किया गया था।
Also Read:
- Mallikarjun Kharge in CG: मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर, केंद्र सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात
- DDA Housing Scheme: डीडीए की नई स्कीम, दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका! यहां करें अप्लाई