इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी और मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 72 रन से हरा दिया। आपको बता दें, इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में जोश हेजलवुड टीम के कंधों पर टीम की कमान थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए। वहीँ 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 208 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा ने 4-4 विकेट झटके।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिआई कैप्टन जोश हेजलवुड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालाँकि टीम की शुरुआत खराब रही और डेविड वार्नर के साथ ट्रेविस हेड भी 50 के भीतर पवेलियन लौट गए। ज्ञात हो, इस मैच में वार्नर ने 16 रन बनाए वहीँ हेड 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ मार्नस लाबुसेन ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन 58 के स्कोर पर लाबुशेल आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर को स्टीव स्मिथ ने संभाल कर रखा। 44वें ओवर में स्मिथ 94 रन बनाकर आउट हुए तो मिचेल मार्श ने अपना अर्धशतक जड़ा। स्मिथ और मार्श की दमदार पारी की बदलत ऑस्ट्रेलिया ने टोटल 280 रन बनाए।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए औसत स्कोर 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में स्टार्क ने जेशन रॉय और डेविड मलान को पवेलियन भेज दिया। मैच में एक समय ऐसा रहा जब 34 के स्कोर पर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिसके बाद जेम्स विंस और सैम विलिंग्स ने पारी संभाली और टीम को 150 के स्कोर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। इंग्लैंड के लिए फिर कहर बनकर आए जम्पा ने 170 रन के स्कोर से पहले दोनों बल्लेबाजों को हेजलवुड और जम्पा ने आउट कर दिया। इसके बाद तो मनो इग्लैंड टीम में पतझड़ का मौसम आए गया लगातार विकेट गिरते रहे और 208 के स्कोर पर पूरी इंग्लिश टीम सिमट गई।
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…