India News (इंडिया न्यूज़), Australia: ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय मूल का छात्र आस्पताल में कोमा में है। उस पर अमेरिका में किसी संदिग्ध ने हमला किया था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उस पर आपराधिक हमले का आरोप लगाया गया है।
बता दें कि जिस भारतीय मुल के युवक की अभी पहचान नहीं हो पई है। हालांकि उसकी उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है। वहीं, छात्र तस्मानिया विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा हैं।
इस मामले में सिडनी की स्पेशल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस ने बताया कि यह घटना 5 नवंबर को तस्मानिया के एक परिसर में हुई थी। इस घटना में पीड़ित को ‘एक्सट्राड्यूरल ब्लीडिंग’ हुई थी, जिसके कारण उसका मस्तिष्क पर असर हो गया था।
रिपोर्टों के अनुसार, उनका दाहिना फेफड़ा खराब हो गया। साथ ही उन्हें मस्तिष्क की सर्जरी करानी पड़ी। डॉक्टरों द्वारा घंटों छात्र की सर्जरी चली।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम बेंजामिन डॉज कोलिंग्स है। 25 साल का ये युवका लेना घाटी में रहाता है। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और उन पर आपराधिक कोड हमले का आरोप लगाया। इस अपराध तहत उसे अधिकतम 21 साल की जेल की सजा हो सकती है।
हालांकि कोलिंग्स को मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत दे दी गई थी। वहीं अदालत ने 4 दिसंबर को अदालत में लौटकर आरोपों का जवाब देने के लिए कहा है। इसमें मारपीट, गलत पता और नाम प्रदान करना, एक पुलिस अधिकारी का विरोध करना और असंबंधित ड्राइविंग अपराध शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-
India News(इंडिया न्यूज़),Sanjay Singh on BPSC Students: BPSC प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा की मांग को…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi News:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो…
India News(इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: बिहार में BPSC छात्रों का प्रदर्शन रविवार को बड़ा रूप ले…
India News(इंडिया न्यूज़),Dewas News: MP की देवास पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन…
India News (इंडिया न्यूज)POCSO Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने POCSO मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) ने अपने उद्घाटन सीजन के लिए 12 फ्रैंचाइजी टीमों…