विदेश

Australia: सिख व्यक्ति के हत्या के मामले में हुआ खुलासा, इस युवक ने कबूला जुर्म

India News (इंडिया न्यूज),Australia: ऑस्ट्रेलिया में पिछले दिनों एक सिख व्यक्ति से हत्या का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के एक युवक ने सोमवार को अदलात में अपना जूर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि, यह घटना पिछले साल 30 अगस्त की है।

युवक ने कबूला जूर्म

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कोरी कॉमपोर्ट नाम का युवक पुलिस से बचने के लिए 170 किलोमीटर की रफ्तार से अपनी जीप चला रहा था। जबकि इस इलाके में किसी भी वाहन की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही हो सकती थी। कॉमपोर्ट नशे में था और उसकी तेज रफ्तार जीप ने एक भारतीय मूल के व्यक्ति निरवैर सिंह के वाहन को टक्कर मार दी थी। जिससे दो बच्चों के सिख पिता निरवैर की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके सिर और सीने पर चोटें आईं थीं।

ड्रग के नशे में था युवक

विक्टोरियन काउंटी कोर्ट को सूचित किया गया था कि एक ड्रग टेस्ट से पता चला कि युवक गामा हाइड्रॉक्सीब्यूटाइरेट (जीएचबी), मेथामफेटामाइन और केटामाइन ड्रग्स के प्रभाव में था। वहीं आपको ये भी बता दें कि, कॉमपोर्ट ने गैर-इरादतन ड्राइविंग का जुर्म कबूल करते हुए अदालत में गवाही दी और माना कि उसे गाड़ी के पीछे नहीं होना चाहिए था। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉमपोर्ट ने स्वीकार किया कि उसे अतीत में मौके दिए गए थे और वह जेल से रिहा होने के बाद अपना जीवन बदलना चाहता था और एक बेहतर व्यक्ति बनना चाहता था।

ये भी पढ़े

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago