इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पड़ौसी देश पाकिस्तान ने जनरल अजहर अब्बास को नया चीफ आॅफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) बनाया है। ज्ञात रहे कि जरनल अजहर अब्बास बलोच रेजिमेंट से हैं। वे पाकिस्तान सेना के 35वें सीजीएस होंगे। पाकिस्तान सेना में यह पद सबसे ज्याद प्रभावशाली माना जाता है। अजहर अब्बास जनरल साहिर शमशाद मिर्जा की जगह सीजीएस बनाए गए हैं। अब वे मिलिट्री आॅपरेशंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर के दायरे में आने वाले सामान्य मुख्यालय में आॅपरेशंस और इंटेलिजेंस मामलों को देखेंगे। इससे पहले वे इंफेंट्री स्कूल, क्वेटा के कमांडेंट के रूप में काम कर चुके हैं और तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के निजी सचिव रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने मुरी में एक डिवीजन की कमान संभाली है और एक ब्रिगेडियर के रूप में संचालन निदेशालय में काम किया है।

पाकिस्तानी सेना में कुछ अन्य बदलाव भी हुए

लेफ्टिनेंट जनरल वसीम अशरफ का तबादला कर उन्हें संयुक्त स्टाफ मुख्यालय का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल चिराग हैदर मुल्तान कोर में जनरल अशरफ की जगह डीजी ज्वाइंट स्टाफ हेडक्वाटर का काम देखेंगे। जनरल अशरफ कोर-कक मुल्तान और दक्षिणी कमान के कमांडर थे। जनरल अशरफ और जनरल हैदर दोनों ही फ्रंटियर फोर्स रेजीमेंट से हैं।