India News (इंडिया न्यूज),International Khalistani Terrorist: भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पंजाब में आतंकी साजिश से जुड़े मामले में खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो एसोसिएट के खिलाफ दाखिल की है चार्जशीट। मंगलवार को केंद्रीय एजेंसी एनआईए ने भारत के प्रतिबंधित BKI बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन के खिलाफ जांच करते हुए चार्जशीट दाखिल कि है,एनआईए की तरफ से दाखिल इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए है।भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पंजाब में आतंकी साजिश से जुड़े मामले में खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो एसोसिएट के खिलाफ दाखिल की है चार्जशीट। मंगलवार को केंद्रीय एजेंसी एनआईए ने भारत के प्रतिबंधित BKI बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन के खिलाफ जांच करते हुए चार्जशीट दाखिल कि है,एनआईए की तरफ से दाखिल इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए है।
एनआईए BKI के आतंकी संगठन के वांटेड आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा से जुड़े उसके दो मुख्य सहयोगियों के खिलाफ पंजाब में हो रहे आतंकी साजिश मामले में चार्जशीट दाखिल किया है। दाखिल चार्जशीट में एनआईए ने पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले जसप्रीत सिंह उर्फ जस और मध्यप्रदेश के रहने वाले बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई के खिलाफ मंगलवार को पंजाब के मोहाली एनआईए की अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। जांच के दौरान ऐसे कई सबूत मिले एजेंसी को जिससे ये साबित हुआ कि इन दोनों का कनेक्शन खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा से हैं,और ये बब्बर खालसा इंटरनेशनल प्रतिबंधित संगठन के सदस्य भी है।
एनआईए के चार्जशीट से ये खुलासा हुआ है कि जस लांडा और उससे जुड़े पट्टू खैरा का एक समर्थक था, जबकि राणा भाई लखबीर लांडा संगठन के सदस्यों और अन्य गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने में शामिल था। जांच के दौरान यह भी पता चला कि जस लांडा के ड्रग तस्करी और जबरन वसूली के नेटवर्क में शामिल था, जिसका उद्देश्य ये था कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के लिए फंड जुटाना था।जांच के दौरान ये भी खुलासा हुआ हैं कि बलजीत लोकल बेस पर हथियार बना रहा था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर उन्हें लांडा संगठन से जुड़े सदस्यों को सप्लाई कर रहा था।
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
बलजीत उन आर्म्स सप्लायरों में से एक था जिसके साथ प्रतिबंधित आतंकवादियों ने हथियार और गोला बारूद की सप्लाई के लिए पूरे देश में गठजोड़ कर रक्खा था। जांच के दौरान एनआईए ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े इन आरोपियों से अलग अलग हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थ, ड्रग मनी, डिजिटल डिवाइस के साथ दूसरे आपत्तिजनक चीजें जब्त कीं।इस मामले की जांच जारी है।
Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना! बाबा साहेब के अपमान का लगाया आरोप
India News (इंडिया न्यूज),Canada:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati React on Amit Shah: भीम राव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में…
Trending News: एक महिला ने अपनी दोस्त की जान बचाने के लिए ऐसा काम किया…
Somvati Amavasya 2024: सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। साल…
India News (इंडिया न्यूज),Russia Nuclear Chief Death:पुतिन के परमाणु प्रमुख जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार…
अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर टिप्पिड़ी की जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष…