India News (इंडिया न्यूज), Baba Vanga Prediction: भविष्य को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं। कुछ भविष्यवक्ता ऐसे भी हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी चौंकाने वाली भविष्यवाणियों की वजह से आज भी उनका जिक्र होता है। ऐसी ही एक महान भविष्यवक्ता हैं बाबा वेंगा। बाबा वेंगा ने 1996 में इस दुनिया को छोड़ दिया था। अपनी मृत्यु के समय बाबा वेंगा की आयु 84 वर्ष थी। बुल्गारिया की इस भविष्यवक्ता ने अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो आज भी चर्चा का विषय हैं।

इन्हीं में से एक भविष्यवाणी डोनाल्ड ट्रंप को लेकर थी। जब बाबा वेंगा ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर यह भविष्यवाणी की थी तो ट्रंप के समर्थक इस भविष्यवाणी को लेकर काफी डर गए थे क्योंकि बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी ट्रंप की जान पर मंडरा रहे खतरे से जुड़ी थी। आइए जानते हैं बाबा वेंगा ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर क्या कहा था।

राजनीति से दुनिया भर में जाने जाएंगे ट्रंप

हाल ही में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार जीत हासिल की है, जिसके बाद एक बार फिर से दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप का नाम गूंजने लगा है। ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी चुनाव जीतकर सभी को चौंका दिया है। राजनीति में आने से पहले ही ट्रंप काफी मशहूर रहे हैं। ट्रंप अपनी लाइफस्टाइल और डेटिंग लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। ट्रंप को रियल एस्टेट का कारोबार अपने पिता से विरासत में मिला है। कई दशक पहले बाबा वेंगा ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राजनीति का खास चेहरा बताया था। कमाल की बात ये है कि उस वक्त ट्रंप का राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था।

डोनाल्ड ट्रंप को है खतरा

ट्रंप अपनी आलीशान पार्टियों के लिए भी जाने जाते हैं। जब बाबा वेंगा जिंदा थीं, तब ट्रंप के कई करीबी दोस्त बाबा वेंगा से मिले थे। तब बाबा वेंगा ने उनसे बातचीत के दौरान कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप को भविष्य में बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ट्रंप पर जानलेवा हमला हो सकता है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी तब सच साबित हुई जब ट्रंप पर हमला हुआ। 3 जुलाई 2024 को डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया के बटलर में चुनाव प्रचार कर रहे थे, इसी दौरान 20 साल के एक शख्स ने उन पर गोली चला दी। इस हमले में डोनाल्ड घायल भी हुए थे।

राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद अमेरिका में हुआ बड़ा खेला! महिलाएं जमा कर रही हैं ये दवाएं, ट्रंप की फूली सांसे

धीरे-धीरे बिगड़ती जाएगी ट्रंप की सेहत

बाबा वेंगा ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक और भविष्यवाणी की थी। इस भविष्यवाणी के मुताबिक राजनीति में अहम चेहरा बनने के बाद ट्रंप किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं, जिससे उन्हें बहरापन और ब्रेन ट्यूमर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक ट्रंप कुछ समय के लिए राजनीति से गायब हो जाएंगे। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप किसी रहस्यमयी बीमारी का शिकार हो सकते हैं, जिसके बारे में शुरुआत में कुछ भी साफ तौर पर पता नहीं चल पाएगा।

भविष्यवाणी हो चुकी है सच

जब 2024 में ट्रंप पर हमला हुआ था तो लोगों ने इस घटना को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़ा था क्योंकि जब हमलावर ने गोली चलाई थी तो अचानक तेज आवाज गूंजी थी। इसके बाद जब ट्रंप ने अपना कान छुआ तो उनके हाथ पर खून लगा था। बाबा वेंगा ने ट्रंप की बीमारी को लेकर कहा था कि बीमार पड़ने के बाद ट्रंप किसी भी राजनीतिक आयोजनों में नजर नहीं आएंगे क्योंकि धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होती जाएगी और अंततः ट्रंप एक रहस्यमयी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाएंगे। हालांकि अभी तक की जानकारी के मुताबिक ट्रंप ऐसी किसी बीमारी से ग्रसित नहीं हैं जिसके भविष्य में घातक परिणाम सामने आएं लेकिन अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो अमेरिकी राजनीति में कोहराम मच सकता है।

शी जिनपिंग को नहीं रहा अब अपने करीबी दोस्त पर भरोसा, अब इस देश में घुसेगी चीनी सेना, भारत को होगा फायदा!