India News(इंडिया न्यूज),Balochistan: बलूचिस्तान में हुए हमले को लेकर बातें तेज होने लगी थी। जिसके बाद सशस्त्र समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के नोशकी, तुरबत और बुलेदा में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही BLA के प्रवक्ता इस विषय पर बतातें हुए जीयांद बलूच ने बुधवार को एक बयान में कहा कि, BLA लड़ाकों ने स्नाइपर्स और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर नोशकी के बलघानी, केशांगी इलाके में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को निशाना बनाया।

एक सैनिक की हुई मौत

मिली जानकारी के लिए बता दें कि, इस हमले में एक सैनिक की तत्काल मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं बीएलए के बयान में आगे बताया गया है कि गुरुवार को तुर्बत में बालोची बाजार के पास आबसीर इलाके में उनके लड़ाकों ने ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल कर हमले को अंजाम दिया।

जीयांद बलूच  का दावा

इसके साथ ही बता दें कि, प्रवक्ता जीयांद बलूच ने दावा किया कि, इस हमले से पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, 24 दिसंबर की शाम को बीएलए ने ग्रेनेड हमले से बुलेदा में पाकिस्तानी सेना की चौकी को निशाना बनाया। आगे प्रवक्ता के अनुसार, इससे चौकी पर मौजूद दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बयान के अंत में, जीयांद बलूच ने इस तरह के हमले जारी रखने के समूह के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया जब तक कि स्वतंत्र मातृभूमि का उनका लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता।

ये भी पढ़े