India News (इंडिया न्यूज), Balochistan Deadly Attack: बलूच नेता नवाब अकबर खान बुगती की पुण्यतिथि से ठीक एक दिन पहले बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और सेना को खून के आंसू रुला दिए। बलूच लड़ाकों ने न सिर्फ उनके सरकारी ठिकानों पर हमला किया, बल्कि कई सैनिकों को भी मार डाला। पाकिस्तानी सेना की 12वीं कोर बेला पोस्ट के अलावा उन्होंने कई जगहों पर इतनी तेजी से हमला किया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए। बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक महिला फिदायीन समेत दो लड़ाकों की तस्वीरें जारी कीं और बताया कि इन लोगों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला क्यों किया। बलूच लिबरेशन आर्मी के ये दोनों हमलावर पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर गए और खुद को उड़ा लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। इसके बाद बलूच सेना के लड़ाकों ने वहां भारी गोलीबारी की।
मामले को लेकर बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा है कि इस दौरान दर्जनों पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए। इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी ने औपचारिक बयान जारी कर कहा कि उनके आत्मघाती हमलावर दस्ते मजीद ब्रिगेड ने प्रांत के बेला कस्बे में सुरक्षा बलों के मुख्यालय को निशाना बनाया। हमलावरों की तस्वीर सामने आई
घटना को लेकर बलूच लिबरेशन आर्मी ने अपने मुखपत्र के जरिए एक महिला समेत अपने दो आत्मघाती हमलावरों की पहचान उजागर की है। इसने बलूचिस्तान के लासबेला जिले के बेला कस्बे में सुरक्षा बलों के परिसर पर शुरुआती हमले किए। बयान के मुताबिक, महिला हमलावर महल बलूच उर्फ जिलन कुर्द और पुरुष हमलावर रेजवान बलूच उर्फ हमाल बलूच ने आत्मघाती हमले में हिस्सा लिया। इससे पहले शैरी बलूच ने अप्रैल 2022 में कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान में एक चीनी शिक्षक को निशाना बनाकर खुद को बम से उड़ा लिया था। दूसरी महिला हमलावर सुमाया कलादानी ने जून 2023 में बलूचिस्तान के केच शहर में एक सैन्य वाहन पर हमला किया था।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने 25-26 अगस्त को बलूचिस्तान के मूसा खेल, कलात और बेला जिलों में नागरिकों को निशाना बनाया। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 21 आतंकवादी मारे गए। बयान में कहा गया है कि जवाबी कार्रवाई के दौरान 10 सुरक्षा बलों और 4 अन्य एजेंसियों के कर्मियों की भी जान चली गई। जिन जगहों पर ये हमले किए गए उनमें बोलन चेकपोस्ट – मुस्तांग लेवीज स्टेशन – XII कोर बेला कैंप – रारशाम चेकपोस्ट, जिला मुसाखेल – लाबेला चेकपोस्ट – सीपीईसी रोड चेकपोस्ट, ग्वादर – तुर्बत सिटी चेकपोस्ट आदि शामिल हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाके लगातार बलूचिस्तान को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद कराने की मांग को लेकर लड़ रहे हैं और आए दिन पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को ललकार कर उन पर हमला करते रहते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.