India News(इंडिया न्यूज),Balochistan Polio Case: पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां क्वेटा नामक स्थान पर पोलियो के मामले थम नहीं रहे हैं। अब पांचवां मामला सामने आया है। यह मामला 29 अप्रैल को सामने आया था और 8 जून को इसकी पुष्टि हुई। जिसमें एक बच्चे की ईलाज के दौरान मौत होने की भी खबर सामने आ रही है।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की एक रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे को शुरुआत में दस्त और उल्टी की शिकायत थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए क्वेटा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
वहीं, 10 दिन बाद बच्चे को शरीर के निचले हिस्से में कमजोरी महसूस हुई, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और यह पोलियो उसके पूरे शरीर में फैल गया। बाद में उसे कराची के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (NICH) में भर्ती कराया गया, जहां उसे एक्यूट फ्लेसीड पैरालिसिस (AFP) होने का पता चला। चिकित्सकीय उपचार के बावजूद 22 मई को इस बीमारी से बच्चे की मौत हो गई।
European Union: यूरोपीय संसद के लिए मतदान का अंतिम दिन, 20 यूरोपीय देशों में वोटिंग जारी -IndiaNews
मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित से लिए गए नमूनों से पता चला कि उसी घर में रहने वाले उसके भाई-बहन और चचेरे भाई को वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 (WPV1) संक्रमण है। यह पता लगाने के लिए भी जांच चल रही है कि क्या यह मामला वैक्सीन न मिलने के कारण हुआ, हालांकि रिकॉर्ड से पता चलता है कि बच्चे को पोलियो की पांच खुराक दी गई थी।
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…