India News(इंडिया न्यूज), Bangladesh Anti Hindu Protest: बांग्लादेश में महीनों से चल रहे उग्र प्रदर्शन का नतीजा ये हुआ कि वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) देश छोड़ने पर मजबूर हो गईं। बांग्लादेश के लोगों ने ही खुद अपने देश को दुनिया के सामने एक तमाशा बना दिया है। प्रधानमंत्री आवास में घुसकर वहां के लोकल प्रदर्शनकारियों ने जो हरकत की है, उसकी दुनिया भर में थू-थू हो रही है। अब खबर आ रही है कि शेख हसीना को खदेड़ने के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मासूम लोगों के घर और मंदिरों को फूंका जा रहा है।

Bangladesh Anti Hindu Protest क्या-क्या हुआ?

बांग्लादेश के भयावह हालातों पर बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट में सारी अपडेट दी गई है। जिसके बारे में सुनकर हर कोई सन्न रह गया है। प्रदर्शनकारियों ने एंटी हिंदू प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है, इस दौरान हरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में तोड़-फोड़ करके इसमें आग लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में ऐसा कोई जिला नहीं बचा है, जहां पर हिंदुओं के साथ बुरा बर्ताव ना हुआ हो।

Sheikh Haseena को खदेड़ने के बाद बदतर हुआ Bangladesh, ISKCON मंदिर की तस्वीर देखकर शर्म से झुक जाएगा सिर

27 जिलों के हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है?

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 जिलों हिंदुओं के साथ बुरा सुलूक किया जा रहा है। उनके घर-दुकाने तोड़ी जा रही हैं। लालमोनिरहाट सदर उपजिले में प्रदीप चंद्र रॉय नाम के एक शख्स को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वो हिंदू धार्मिक कार्यों से जुड़े रहे थे।

Sheikh Hasina को अब ब्रिटेन ने दिया बड़ा झटका, जानें आज किस हाल में हैं हसीना?

मंदिरों का है क्या हाल?

कालीगंज उपजिला स्थित चंद्रपुर गांव में 4 हिंदू परिवार के घर लूटे गए। हातिबंधा उपजिला स्थित पुरबो सरदुबी गांव में 12 हिंदुओं के घर जलाए गए। पंचगढ़ इलाके में हिंदुओं के साथ मारपीट हुई। दिनाजपुर कस्बे और आसपास के उपजिला में 10 हिंदुओं के घर जलाए गए। खानसामा में 3 हिदुओं को बुरी तरह पीटा गया। रेलबाजारहाट में मंदिर को आगे के हवाले किया गया।