India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Army Chief: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार चला रहे हैं। उस समय कहा गया था कि अंतरिम सरकार कुछ दिनों के लिए होगी। जल्द चुनाव कराए जाएंगे और नई सरकार सत्ता संभाल लेगी। लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह के बयान सामने आए हैं, उससे लगने लगा है कि शायद मुहम्मद यूनुस सत्ता ही न छोड़ें। इसको लेकर अब बांग्लादेश के आर्मी चीफ का बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी दी है कि मुहम्मद यूनुस की लीडरशिप वाली अंतरिम सरकार कब तक सत्ता में रहेगी।
रायटर्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकर-उज-जमान से ये सवाल किया गया कि मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार कब तक रहेगी। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा कि डेढ़ साल। इतने समय के दौरान नई सरकार का गठन हो जाएगा। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि आर्मी चीफ ने यूनुस सरकार को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया जल्द शुरू करना चाहते हैं। हाल ही में बांग्लादेश सरकार ने आर्मी को मजिस्ट्रेटी पॉवर दे दिए हैं, इससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद अब सेना जिम्मेदारी संभाले और दोनों की मिलीभगत से मुहम्मद यूनुस की सत्ता बनी रहे।
आर्मी चीफ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, जब तक बांग्लादेश में अंतरिम सरकार रहेगी तब तक सेना उसके पीछे रहकर काम करेगी। यह तब तक चलेगा जब तक कि मुहम्मद यूनुस देश में सुधारों को पूरा नहीं कर लेते। अंतरिम सरकार ने जूडिशियरी, पुलिस, इलेक्शन कमीशन, प्रशासन और वित्तीय संस्थानों में बदलाव करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। यहां तक कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के संविधान में भी बदलाव किया जा सकता है। इस दिशा में भी काम शुरू कर दिया गया है।
Urmila Matondkar ने अपने पति से तलाक लेने का लिया फैसला, 8 साल की शादी को करेगी खत्म!
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…