India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina: आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में शुरू हुआ विद्रोह इतना बढ़ गया कि पीएम शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ कर भागना पड़ा। शेख हसीना को भारत में शरण लिए हुए तीन दिन हो गए हैं। उनकी किस्मत का फैसला सुनाते हुए भारत सरकार की ओर से उन्हें कुछ समय के लिए यहां रुकने की अनुमति दे दी गई है।

सेना ने देश में तख्तापलट कर दिया है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की सत्ता सेना प्रमुख जनरल वकारुज्जमां के हाथों में आ गई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेश की सेना कितनी ताकतवर है और अगर भविष्य में भारत और बांग्लादेश के बीच युद्ध होता है तो कौन जीत सकता है।

कितनी ताकतवर है सेना?

बता दें कि ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की सेना 145 देशों की सेनाओं की सूची में 37वें नंबर पर आती है। वहीं, दक्षिण एशिया की सूची में तीसरे नंबर पर आती है।दूसरी तरफ, दक्षिण एशिया में भारतीय सेना सबसे बड़ी है। बांग्लादेश की सेना में 175000 सैनिक हैं। वहीं, देश की सेना के पास 70 रॉकेट हैं।

बांग्लादेश में कितने सैनिक हैं ?

रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की सेना के पास 281 टैंक हैं। इसके अलावा देश अपनी सेना पर हर साल 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करता है।रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना दुनिया में चौथे नंबर पर है। भारत के पास 51.37 लाख सैनिक हैं। इसके अलावा भारत के पास 606 फाइटर जेट, 130 अटैक फाइटर जेट, 869 हेलिकॉप्टर और 40 अटैक हेलिकॉप्टर हैं।

400 से अधिक लोगों की मौत

बांग्लादेश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है शेख हसीना के भारत भाग जाने के बावजूद व्यापक लूटपाट और तोड़फोड़ जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या 400 से अधिक हो गई है।

बता दें शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से भीड़ ने हिंदुओं के सैकड़ों घरों और व्यवसायों तथा मंदिरों में आग लगा दी है और तोड़फोड़ की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बांग्लादेश की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत इस घटना से चिंतित है और वह स्थिति पर नज़र रख रहा है।

इस बीच, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को मंगलवार को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नामित किया गया। 84 वर्षीय यूनुस छात्रों द्वारा इस पद के लिए शीर्ष पसंद के रूप में उभरे, और उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा आयोजित एक बैठक के बाद हुई।

Vinesh Phogat Hospitalised: बेहोश हुईं विनेश फोगाट, अस्पताल में भर्ती