India News(इंडिया न्यूज),Bangladesh: बांग्लादेश की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। वहीं आम चुनाव से दो दिन पहले हुए भयानक हिंसा के बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(BNP) ने शनिवार से 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इसके साथ ही बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना की सरकार को ‘अवैध सरकार’ बताया है और उनसे इस्तीफे की मांग उठ रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व में बीएनपी ने रविवार को होने वाले आम चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। वहीं पार्टी चुनाव की निगरानी के लिए एक अंतरिम गैर-पार्टी तटस्थ सरकार के गठन की वकालत कर रही है, एक मांग जिसे प्रधान मंत्री हसीना के नेतृत्व वाली सरकार ने खारिज कर दिया है।
इसके साथ ही खबर ये भी आ रही है कि, विपक्षी दल बीएनपी देश भर में चुनावों के खिलाफ जुलूस निकालने पर विचार कर रही है। जिसके लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगी और पर्चे बांटने वाली है। इसके अलावा, हड़ताल का दूसरा दिन चुनाव के साथ मेल खाता है, जिसने पहले से ही वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है।
बीएनपी के संयुक्त वरिष्ठ महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने हड़ताल को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, हड़ताल शनिवार सुबह 6 बजे शुरू होगी और सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होगी। इस बीच, बीएनपी की समान विचारधारा वाली पार्टियां एक साथ कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगी। बीएनपी की मांगों में सरकार का इस्तीफा, अक्तूबर के अंत से गिरफ्तार किए गए उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं की रिहाई और पार्टी प्रमुख खालिदा जिया की बिना शर्त रिहाई शामिल है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…