India News (इंडिया न्यूज), Raja Bhaiya on Bangladeshi Hindu: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश इस वक्त धधक रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस देश का भविष्य अधर में जाता नजर आ रहा है।अचानक बड़े सियासी उथल पुथल ने देश को झकझोर कर रख दिया है। वहां लोग सड़कों पर उतर कर सरकार विरोधी आंदोलन कर रहे हैं। उन प्रदर्शनकारियों में सबसे ज्यादा छात्र हैं। गौरतलब हो कि बांग्लादेश में छात्र सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों विरोध कर रहे थे। बात को सरकार संभाल नहीं पाई और देश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा दे कर देश छोड़कर भागना पड़ा। अब आलम ये है इस बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। वहीं इस मामला पर अब कुंडा विधानसभा से विधायक राजा भैया ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सबको चौंका कर रख दिया।
उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ”#Bangladesh की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है, छात्र आन्दोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी, हत्या, बलात्कार, लूटपाट क्यूँ? तख़्तापलट तो हो गया अब हिंसा किस लिये? हिन्दुओं की हत्यायें हो रही हैं, मन्दिर जलाये जा रहे हैं। अन्तरिम सरकार और बाँग्लादेशी सेना अविलम्ब प्रभावी क़दम उठाये। भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करे और हाँ, विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं शेख़ हसीना ने वहाँ ना तो शरण माँगी ना किसी देश ने शरण दी, ऐसा क्यूँ? सोचियेगा अवश्य…”
बांग्लादेश में सियासी उथल पुथल के बीच लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। ढाका में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना तब हुई जब बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ना पड़ा। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने घोषणा की कि अंतरिम सरकार बनाई जा रही है और प्रदर्शनकारियों से हिंसा समाप्त करने का आग्रह किया।
बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट को देखें तो साल 2022 में बांग्लादेश की आबादी लगभग साढ़े सोलह करोड़ थी। इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 7.95 फीसदी रही। संख्या के हिसाब से हिंदुओं की संख्या एक करोड़, 31 लाख (13.1 मिलियन) दर्ज है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय आबादी के मुताबिक दूसरे नंबर पर आते हैं।
Bangladesh से बड़ी खबर, 24 लोगों को जिंदा जलाया, Sheikh Hasina के जाते ही फेल हुई बाग्लादेशी सेना
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अब चौतरफा घिर गई हैं। वहीं अब उन्हें कौन सा देश शरण देगा, इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि शेख हसीना फिलहाल दिल्ली में सुरक्षित हैं। भारत ने उन्हें कुछ समय के लिए शरण दी है। पूर्व प्रधानमंत्री अपना बाकी जीवन लंदन में बिताना चाहती हैं, लेकिन उन्हें ब्रिटिश सरकार से झटका लगा है। ब्रिटेन फिलहाल उन्हें शरण देने के मूड में नहीं दिख रहा है। दूसरी ओर, अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा रद्द कर दिया है।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…