India News (इंडिया न्यूज़), Bangladesh Election: बांग्लादेश की राजनीति में इस समय काफी खींचतान चल रही है। इसी बीच, बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने गुरुवार को कहा कि, चुनाव आयोग संवैधानिक समय-सीमा के भीतर आम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं अवल ने यह घोषणा राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ बैठक करने के बाद की है। इस बैठक के बाद अवल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि, हम 29 जनवरी से पहले-पहले आम चुनाव कराएंगे। जल्द हम कार्यक्रम की घोषणा भी करेंगे।
बता दें कि, चुनाव आयोग प्रमुख अवल ने पिछले महीने कहा था कि, जनवरी में होने वाले आम चुनावों के लिए अभी सही समय नहीं है। इसके साथ ही यह भी कहा था कि, हम चुनाव कराना चाहते हैं, लेकिन जिस अनुकूल माहौल की उम्मीद कर रहे थे वह अभी तक नहीं आया है। आगे कहा कि, मेरे कार्यालय ने संविधान का पालन करते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई थी कि, राष्ट्रपति निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए काम करेंगे।
दरअसल, बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टियां बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी सहित कई अन्य दलों ने शेख हसीना सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया है। इस प्रदर्शन के दौरान कई बसों और ट्रकों को फूंक दिया गया है। हिंसा भड़काने और तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर के साथ ही कई नेताओं को गिरफ्तार किया है। राजनीतिक हिंसा में अब तक करीब पांच लोगों की मौत जा चुकी है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने पिछले सप्ताह देशव्यापी परिवहन नाकाबंदी का आह्वान भी किया था।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…