India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Elections: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना को पांचवें कार्यकाल के लिए चुना गया। उन्होंने एक बार फिर रिकॉर्ड मतों से आम चुनाव में जीत हासिल की है। उनकी जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें उन्हें बधाई दिया। पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” वहीं शेख हसीना ने भी वोटिंग शुरू होने के तुरंत बाद भारत को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि “हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान भारत ने हमारा समर्थन किया। 1975 के बाद जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया तब उन्होंने हमें आश्रय दिया। इसलिए भारत के लोगों को हमारी ओर से शुभकामनाएं।”
बता दें इस आम चुनाव में शेख हसीना ने गोपालगंज-3 संसदीय सीट से शानदार जीत दर्ज की है। उन्हें 2,49,965 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 469 वोट मिले। छिटपुट हिंसा की घटनाओं और विपक्षी पार्टी (बीएनपी) और उसके गठबंधन सहयोगियों के बहिष्कार के बीच Bangladesh Elections रविवार को समाप्त हो गया था।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…