India News (इंडिया न्यज), Sheikh Hasina Ask For Asylum In 2 Muslim Countries: शेख हसीना बांग्लादेश में अपना सबकुछ छोड़कर भारत आ गई हैं। इतना बड़ा झटका लगने के बाद अब वो नई शुरुआत के लिए कहीं और बसेरा तलाश रही हैं। ये बात साफ हो गई है कि हसीना को भारत ने सिर्फ समय के लिए ही शरण दी है और उन्हें जल्द ही दूसरे विकल्प तलाशने होंगे। कई देशों से लगातार मिल रही ना के बीच शेख हसीना ने दो मुस्लिम देशों के दरवाजे भी खटखटाए हैं। आगे जानें कौन हैं वो देश और कुल कितने देशों से वो शरण मांग रही हैं।

शेख हसीना ने पहले भारत होते हुए लंदन जाने वाली थीं लेकिन उन्हें यूके ने शरण देने से मना कर दिया था। इसके बाद कुंडा सीट से विधायक जनसत्ता दल के नेता राजा भैया ने एक बयान देकर हलचल मचा दी थी कि शेख हसीना 57 मुस्लिम देशों से शरण क्यों नहीं मांग रही हैं? जिसके बाद खबरें आ रही हैं कि हसीना ने दो मुस्लिम देशों का दरवाजा भी खटखटाया है, जिनमें से एक कतर है, जिसके साथ प्रधानमंत्री रहते हुए शेख हसीना ने अच्छे राजनयिक संबंध बनाए रखे थे।

Sheikh Hasina के जाते ही पाकिस्तान की तरफ रुख बदलेगा Bangladesh? इतने बड़े फैसले का दावा

इसके अलावा दूसरा मुस्लिम देश युक्त अरब अमीरात (यूएई) है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी वहां शरण लेने के लिए बातचीत चल रही है लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। इन 2 मुस्लिम कंट्रीज के अलावा शेख हसीना रूस, फिनलैंड और बेलारूस से भी शरण मांग रही हैं। हालांकि, अभी तक कहीं से उन्हें पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें कि हसीना फिलहाल भारत की प्रोटेक्शन में हैं लेकिन बांग्लादेश की ओर से उन्हें गिरफ्तार कर वापस भेजने की डिमांड आ चुकी है।

Sheikh Hasina के बेटे Bangladesh की राजनीति में करेंगे एंट्री, Sajeeb Wazed Joy ने किया बड़ा ऐलान