इंडिया न्यूज, ढाका (Bangladesh Fuel Price): श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश की जनता भी महंगाई से त्राहिमाम कर रही है। बीती रात को बांग्लादेश में फ्यूल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम 52 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। बताया गया है कि 1971 में आजादी के बाद पहली बार पेट्रोल डीजल की कीमतों पर इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इस स्तर पर पहुंची हैं। इससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लोगों ने आज कई जगह विरोध प्रदर्शन किए।
बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के अनुसार, एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 130 टका हो गई है। इससे पहले 86 टका में एक लीटर पेट्रोल आता था। वहीं, एक लीटर आक्टेन की कीमत अब 135 टका यानि कि 1.43 डॉलर हो गई है, जो इससे पहले 89 टका थी।
सराकर का ये फैसला 6-7अगस्त की दरमियानी रात से लागू हुआ। नई कीमतें शनिवार से लागू हो गई हैं। इससे पहले पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। हजारों लोगों ने घंटों तक कतार में खड़े होकर तेल खरीदा। इससे बांग्लादेश में और भी महंगाई बढ़ने की आशंका है।
बताया गया है कि सरकार के इस कदम से उसपर से सब्सिडी का बोझ कम होगा। वहीं सरकार का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों के चलते देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। सरकार ने कहा कि पिछले 6 महीने में बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सरकारी तेल कंपनी) को 8 अरब टका का घाटा हुआ है। अब डीजल-पेट्रोल के मामले में स्थिति कुछ ज्यादा ही गंभीर हो चुकी है।
यहां के बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन राज्य मंत्री नसरुल हामिद ने कहा कि नई कीमतें हर किसी के लिए सहनीय नहीं होंगी लेकिन हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि इस समय लोग धैर्य रखें। वैश्विक स्तर पर कीमतें कम होने पर पेट्रोल के दाम सामान्य हो जाएंगे।
तेल की कीमतों में बेशुमार बढ़ोतरी से लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी देखी गई। लोगों ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 51.7 फीसदी और डीजल की कीमत में 42 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इससे अब उनके लिए रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो जाता है जिससे अन्यों चीजों के दाम भी बढ़ जाते हैं।
गौरतलब है कि देश में महंगाई दर पिछले 9 महीने से लगातार 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। जुलाई में बांग्लादेश में महंगाई दर 7.48 फीसदी तक पहुंच गई।
ये भी पढ़ें : नैंसी पेलोसी पर चीन ने लगाए प्रतिबंध, जानिए क्या कहा चीनी विदेश मंत्रालय ने
ये भी पढ़ें : क्यूबा के आयल डिपो में बिजली गिरने से भीषण आग, दूसरे देशों से मांगनी पड़ी मदद
ये भी पढ़ें : इजराइल ने फिर की फिलिस्तीन में एयर स्ट्राइक, मारा गया हमास का कमांडर तायसीर अल जबारी
हमे Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…